विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2020

National Cancer Awareness Day 2020: जानिए, क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस ?

National Cancer Awareness Day 2020:  हर साल 7 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है. यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों को कैंसर के गंभीर खतरे के बारे में शिक्षित करता है.

National Cancer Awareness Day 2020: जानिए, क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस ?
National Cancer Awareness Day 2020: जानिए, क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस ?

National Cancer Awareness Day 2020:  हर साल 7 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day 2020) मनाया जाता है. यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों को कैंसर के गंभीर खतरे के बारे में शिक्षित करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, कैंसर दूसरी सबसे घातक बीमारी है जो लोगों में मृत्यु का कारण बनती है. कैंसर से मर रहे लोगों की हालत भारत के लिए एक गंभीर खतरा है. साल 2018 में भारत के 1.5 मिलियन लोग कैंसर से मर गए. इसी वजह से प्रकार कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day 2020) मनाया जाता है.

World Vegan Day 2020: जानें, विश्व शाकाहारी दिवस का इतिहास और क्या हैं शाकाहारी होने के फायदे ?

क्या है इस दिन का इतिहास ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहली बार सितंबर 2014 में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस की घोषणा की. उन्होंने कैंसर नियंत्रण पर राज्य-स्तरीय आंदोलन शुरू किया  और लोगों को मुफ्त स्क्रीनिंग के लिए नगर निगम के क्लीनिकों को रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. कैंसर के शुरुआती लक्षणों  और इससे कैसे बचें इसके बारे में बात करने वाली एक पुस्तिका भी वितरित किया गया था.

इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य-

-हर 8 मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर से मर जाती है.

-तंबाकू चबाने का सीधा संबंध कैंसर से है, जिससे वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा मौतें हुईं.

-जबकि पुरुष मौखिक गुहा और फेफड़ों के कैंसर से मर रहे हैं, महिलाएं स्तन कैंसर और मौखिक गुहा के कैंसर से मर सकती हैं.

World Psoriasis Day 2020: सर्दियों में बढ़ जाती है सोरायसिक की समस्या, इससे राहत पाने के लिए एक्सपर्ट से जानें कारगर उपाय

कैंसर के लक्षण-

हालांकि कैंसर का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है, जानिए क्या हैं इसके लक्षण...

- लगातार दस्त होना

- लार में लगातार खांसी और खून आना

- अस्पष्टीकृत रक्ताल्पता

- स्तन की गांठ

- पेशाब में बदलाव

- मल में खून

क्या है उपचार ?

नेशनल फ़ार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 42 एंटी-कैंसर दवाओं के लिए पायलट ऑन ट्रेड मार्जिन तर्कसंगतकरण शुरू किया. उपचार को आम आदमी के लिए सस्ती बनाने के लिए पहल की गई थी। इसके अन्य उपचार हैं...

-इम्यूनोथेरेपी

-कीमोथेरेपी

-विकिरण चिकित्सा

-हार्मोन थेरेपी

-लक्षित थेरेपी

-स्टेम सेल ट्रांसप्लांट

-शल्य चिकित्सा

-परिशुद्धता चिकित्सा

World Stroke Day: किन लोगों को होता है स्ट्रोक का ज्यादा खतरा? ये कारक बढ़ाते हैं जोखिम, जानें स्ट्रोक से बचाव के उपाय

कैसे करें रोकथाम ?

स्वस्थ आहार और वजन बनाए रखने से कैंसर से लड़ने में लंबे समय तक मदद मिलती है. इसके अलावा  यहां अन्य सावधानियां भी बताई गई है…

-टीका लगवाएं

-धूप से सुरक्षा

-तंबाकू का उपयोग न करें

-नियमित चेक-अप

World Stroke Day 2020: साइलेंट स्ट्रोक है बेहद खतरनाक, क्या हैं Stroke के कारण? लक्षण के साथ जानें इसके बारे में सबकुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com