Multani Mitti for Skin Care: भारतीय घरों में त्वचा की देखभाल के लिए सालों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुल्तानी मिट्टी त्वचा की देखभाल के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है और ये सभी स्किनटाइप के लिए एक दम परफेक्ट है. ऐसे में इस आसान तरीके से त्वचा की देखभाल करना कोई बुरा आइडिया नहीं है. इस वजह से ये एक जरूरी ब्यूटी रेमेडी है, जो आपके ब्यूटी रूटीन का हिस्सा होनी ही चाहिए, फिर चाहे आप किसी भी तरह की समस्या का सामना क्यों न कर रहे हों. ये आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करता है, ब्लैकहेड्स को कम करता है और पोर्स को छोटा करता है. साथ ही मुहांसों को भी कम करता है.
ऑयली स्किन के लिए
आपको चाहिए
- मुल्तानी मिट्टी
- गुलाब जल
ऐसे करें इस्तेमाल
- दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें.
- अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट तक लगा रहने दें.
- एक बार इसके सूख जाने के बाद, गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें और इसके बाद वॉटर बेस्ड मोइश्चराइजर लगा लें.
ड्राय स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आप ध्यान रखें कि आप अपने त्वचा में मोइश्चर को लॉक कर सकें.
आपको चाहिए
- मुल्तानी मिट्टी
- ऐलोवेरा जेल
- शहद
ऐसे करें इस्तेमाल
- 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी और एक टेबलस्पून शहद और ऐलोवेरा जेल को मिला लें.
- तीनों चीजों को स्मूथ पेस्ट बनने तक अपने चेहरे पर लगाएं.
- इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से मुंह धो लें.
- हेवी मोइश्चराइजर से अपने रूटीन को खत्म करें.
ग्लोइंग स्किन के लिए आपको चाहिए
- मुल्तानी मिट्टी
- हल्दी
- दही
ऐसे बनाएं मास्क
- 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी को 1 टेबलस्पून दही और चुटकी भर हल्दी के साथ मिला लें. ध्यान रहे कि हल्दी ऑर्गेनिक हो.
- अब तीनों चीजों को एक कटोरी में मिला लें और ध्यान रखें कि उसमें कोई गांठ न रहे.
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ लें.
- अब अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें और मोइश्चर लगा लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं