
आज के दिन आप अपनी मां को यह अहसास दिला सकते हैं कि उनके बिना आप अधूरे हैं.
मां... शायद ही इससे खूबसूरत शब्द इस दुनिया में हो. शायद ही कोई होगा जिसे मदर्स डे का इंतजार न होता है. यही तो वह दिन है जब आप अपनी मां को उनके स्नेह और दुलार के प्रति अपना प्यार जता सकते हैं. आज के दिन आप उन्हें यह अहसास दिला सकते हैं कि उनके बिना आपको कोई वजूद नहीं है. आपको करना है ये कि अपनी मां को एक प्यारा-सा एसएमएस भेजना है. अब सवाल उठता है कि एसएमएस लाया कहां से जाए. इस मौके पर आपको फेसबुक और वॉट्सएप पर
मंज़िल दूर और और सफर बहुत है,
छोटी-सी ज़िंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘मां’ की दुआओं में असर बहुत है.
हैप्पी मदर्स डे.
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के क़दम चूमती है.
हैप्पी मदर्स डे.
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाएं.
हैप्पी मदर्स डे.
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसका,
क्योंकि वो कोई और नहीं
मां है मेरी.
हैप्पी मदर्स डे.
मेरी सारी ग़लतियों को वो माफ़ करती है,
गुस्सा में होकर भी प्यार देती है,
उसके होंठों पर हमेशा दुआ होती है,
ऐसा करने वाली सिर्फ़ मां होती है.
हैप्पी मदर्स डे.


मंज़िल दूर और और सफर बहुत है,
छोटी-सी ज़िंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘मां’ की दुआओं में असर बहुत है.
हैप्पी मदर्स डे.
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के क़दम चूमती है.
हैप्पी मदर्स डे.
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाएं.
हैप्पी मदर्स डे.
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसका,
क्योंकि वो कोई और नहीं
मां है मेरी.
हैप्पी मदर्स डे.
मेरी सारी ग़लतियों को वो माफ़ करती है,
गुस्सा में होकर भी प्यार देती है,
उसके होंठों पर हमेशा दुआ होती है,
ऐसा करने वाली सिर्फ़ मां होती है.
हैप्पी मदर्स डे.









NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं