यह दिन विश्व के हर कोने में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता हैं.
नई दिल्ली:
हर कोई जानता है कि भारत में मदर्स डे बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. मदर्स डे पर गिफ्ट्स, ग्रिटिंग कार्डस, डिनर टेबल बुकिंग, फ्लावर्स से बाजार पटे पड़े रहते हैं. पर क्या आपको पता है मदर्स डे किस देश में कब और कैसे मनाया जाता है. किस देश में किस तरह मदर्स डे की शुरूआत हुई थी, किस देश में इस खुशियों के त्यौहार को मनाने का क्या तरीका है और इसके पीछे क्या कहानी है, नहीं तो आइए आपको बताते हैं.
मदर्स डे ग्राफटन वेस्ट वर्ज़िनिया में एना जॉर्विस द्वारा माताओं और उनके मातृत्व के लिए आरंभ किया गया था. इसका उद्देश्य मां को उसके प्रेम और समर्पण के प्रति सम्मान देना था. यह दिन विश्व के हर कोने में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता हैं.
कहते हैं कि इस दिन की शुरूआत पुराने ग्रीस से हुई थी. स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थीं, उनके सम्मान में ही यह दिन मनाया जाता था.
इंग्लैंड में 17वीं शताब्दी में लेंट यानि 40 दिनों के उपवास के दौरान चौथे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता था. इस दिन चर्च में प्रार्थना के बाद बच्चे अपने अपने घर फूल या उपहार लेकर जाते हैं.
यूरोप और ब्रिटेन में मां के प्रति सम्मान दर्शाने की कई परंपराएं प्रचलित हैं. उसी के अंतर्गत एक खास रविवार को मातृत्व और माताओं को सम्मानित किया जाता था. जिसे मदरिंग संडे कहा जाता था.
अमेरिका में सबसे पहले मदर डे प्रोक्लॉमेशन जुलिया वॉर्ड होवे ने मनाया था. होवे नारीवादी थीं. उनके अनुसार महिलाओं या माताओं को राजनीतिक स्तर पर अपने समाज को आकार देने का संपूर्ण दायित्व मिलना चाहिए.
चीन में मातृ दिवस बेहद लोकप्रिय है और इस दिन उपहार के रूप में गुलनार के फूल सबसे अधिक बिकते हैं. 1997 में चीन में यह दिन गरीब माताओं की मदद के लिए निश्चित किया गया था. खासतौर पर उन गरीब माताओं के लिए जो ग्रामीण क्षेत्रों, जैसे पश्चिम चीन में रहती हैं.
मदर्स डे ग्राफटन वेस्ट वर्ज़िनिया में एना जॉर्विस द्वारा माताओं और उनके मातृत्व के लिए आरंभ किया गया था. इसका उद्देश्य मां को उसके प्रेम और समर्पण के प्रति सम्मान देना था. यह दिन विश्व के हर कोने में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता हैं.
कहते हैं कि इस दिन की शुरूआत पुराने ग्रीस से हुई थी. स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थीं, उनके सम्मान में ही यह दिन मनाया जाता था.
इंग्लैंड में 17वीं शताब्दी में लेंट यानि 40 दिनों के उपवास के दौरान चौथे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता था. इस दिन चर्च में प्रार्थना के बाद बच्चे अपने अपने घर फूल या उपहार लेकर जाते हैं.
यूरोप और ब्रिटेन में मां के प्रति सम्मान दर्शाने की कई परंपराएं प्रचलित हैं. उसी के अंतर्गत एक खास रविवार को मातृत्व और माताओं को सम्मानित किया जाता था. जिसे मदरिंग संडे कहा जाता था.
अमेरिका में सबसे पहले मदर डे प्रोक्लॉमेशन जुलिया वॉर्ड होवे ने मनाया था. होवे नारीवादी थीं. उनके अनुसार महिलाओं या माताओं को राजनीतिक स्तर पर अपने समाज को आकार देने का संपूर्ण दायित्व मिलना चाहिए.
चीन में मातृ दिवस बेहद लोकप्रिय है और इस दिन उपहार के रूप में गुलनार के फूल सबसे अधिक बिकते हैं. 1997 में चीन में यह दिन गरीब माताओं की मदद के लिए निश्चित किया गया था. खासतौर पर उन गरीब माताओं के लिए जो ग्रामीण क्षेत्रों, जैसे पश्चिम चीन में रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं