विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

मच्छरों के काटने से नींद में पड़ रही है खलल, पूरी रात उन्हें मारने में जाती है गुजर, तो अपनाएं ये देसी नुस्खा

Desi nuskha machhar bhagane ka : जहरीले मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए, यहां पर एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आस पास भी नहीं फटकेंगे मच्छर.

मच्छरों के काटने से नींद में पड़ रही है खलल, पूरी रात उन्हें मारने में जाती है गुजर, तो अपनाएं ये देसी नुस्खा
Desi upay : इस पाउडर को बनाने में इस्तेमाल सामग्रियों की जो गंध है वो मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती.

Get Rid Of Mosquitoes : गर्मी के मौसम में नींद में खलल अगर कोई रात में डालता है तो वो है जहरीले मच्छर. काट-काटकर हाथ पैर और चेहरे का बुरा हाल कर देते हैं. पूरी रात इन्हें मारने और भगाने के लिए क्वाइल जलाने में ही निकल जाती है. जिसके चलते पूरे दिन थकावट और आंखों में नींद भरी रहती है जिसका बुरा असर काम काज पर पड़ता है, लेकिन अब आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि हम यहां पर एक ऐसा देसी नुस्खा (Desi nuskha machhar bhagane ka) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद मच्छर आपके आस पास भी नहीं फटकेंगे. 

गेहूं के आटे की रोटी खाने से क्या बढ़ने लगता है वजन, यहां जानिए फैक्ट 

मच्छर भगाने का देसी नुस्खा

  • मच्छर भगाने के लिए लोग वैसे तो कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करते हैं. लेकिन रोज-रोज इसका इस्तेमाल सेहत के लिए ठीक नहीं है. इसलिए अब से आप इस होम रेमेडी को सीख लीजिए और अगली बार से इसका इस्तेमाल मच्छरों और मक्खियों को भगाने के लिए करिए.

मच्छर भगाने की होम रेमेडी

  • नीम की पत्तियां (सूखी)
  • तेज पत्ता 8 से 10
  • लहसुन के छिलके
  • प्याज के छिलके
  • 3 से 4 लौंग
  • 1 कपूर का टुकड़ा

बनाने की विधि

सबसे पहले आप सूखी नीम की पत्तियों को क्रश कर लीजिए अच्छे से फिर उसमें प्याज, लहसुन के छिलके, तेजपत्ता, लौंग और कपूर मिक्स करके ग्राइंडर में पीस लीजिए. फिर आप इस पाउडर को एक डिब्बे में स्टोर करके रख लीजिए. 

कैसे करें इस्तेमाल

  • आप इस पाउडर को हर रोज शाम को एक मिट्टी के दिए में रखकर कपूर का एक टुकड़ा डालकर जला दीजिए. इसका धुआं पूरे घर में अच्छे से फैल जाए ऐसी जगह रखिए, फिर देखिए कैसे मच्छर घर से भागते हैं. 

  • इस पाउडर को बनाने में इस्तेमाल सामग्रियों की जो गंध है वो मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है इसलिए यह देसी नुस्खा बहुत कारगर है इन्हें भगाने के लिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हाथ थामे डिनर डेट पर पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Kitchen Tips, मच्छर भगाने की होम रेमेडी, Desi Nuskha Machhar Bhagane Ka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com