विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

नशे और बचपन में हुए उत्पीड़न में क्‍या कोई समानता है?

नशे और बचपन में हुए उत्पीड़न में क्‍या कोई समानता है?
अपनी प्रारंभिक अवस्था में अगर कोई बच्चा शारीरिक या मानसिक रूप से डरा हुआ रहता है या प्रताड़ित किया जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आगे चलकर या बड़ा होकर नशीले पदार्थो का इस्‍तेमाल करना शुरू कर देगा। हाल ही में किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जिन बच्चों को गंभीर अवस्था में प्रताड़ित किया जाता है, ऐसे बच्चों में ड्रग्स, शराब और अन्य मादक पदार्थो के सेवन का उच्च जोखिम नहीं होता है।

वहीं, जो बच्चे उच्च स्तर का उत्पीड़िन सहन करते हैं, उनमें अपनी स्कूल के साथियों के मुकाबले सिगरेट और शराब का सेवन करने का ज्‍यादा खतरा होता है। यह शोध में उत्तरपूर्व अमेरिका के एक स्कूल के 763 छात्रों के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया था।

अध्ययन में कहा गया है कि दवाओं और शराब का प्रयोग किशोरों के बीच आम है। भले ही वह उत्पीड़न का शिकार हुए हों या नहीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रताड़ित, Mental Harassment, Kids, Harrasment, शारीरिक या मानसिक