Aloe vera for skin : जेल से भरा काटेदार दिखने वाला पौधा एलोवेरा (Aloevera) गुणों का खजाना है. ये औषधीय गुणों से भरपूर है, यही वजह है कि अक्सर घरों में इसे रखा जाता है. पेट की सेहत में सुधार करने से लेकर शुगर के मरीजों के उपचार तक एलोवेरा (Aloevera) कई सारे बीमारियों का इलाज करता है. सेहत के साथ ही ये हमारी स्किन (skin) और बालों (hair) के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. यहीं वजह है कि अक्सर स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट में एलोवेरा का इस्तेमाल होता है. आइए जानते हैं कि हमारी स्किन और बालों के लिए एलोवेरा के क्या फायदे हैं.
- अगर आप ऑयली स्कैल्प से परेशान हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, इससे आपको राहत मिलेगी.
- एलोवेरा से बालों का झड़ना कम होता है. ये बालों को नमी देता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है और उनमें नई जान भर देता है.
- एलोवेरा जेल लगाने से बाल चमकदार होते हैं. बालों की ड्राईनेस भी एलोवेरा से दूर होती है.
- अगर आपको स्कैल्प में खुलजी की समस्या है तो भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके चेहरे पर आने वाले पिंपल्स का इलाज करने में कारगर है.
- एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है. ये स्किन में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है, ऐसे में ये स्किन को नमी देता है.
- अगर स्किन कहीं जल गई हो या फिर कहीं घाव हो गया हो तो आप वहां भी एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, आपको आराम मिलेगा.
- एलोवेरा में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, इससे एजिंग साइंस जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी दूर होते हैं. आप बस एलोवेरा का फ्रेश जेल निकाल कर अपने फेस पर अप्लाई करें.
- एलोवेरा को आप नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह भी यूज कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं