कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में जेरेमी कोहेन नाम के शख्स ने अपने पड़ोस में रह रही लड़की को ड्रोन के जरिए कुछ दिन पहले अपना नंबर दिया था. इस शख्स ने अपने घर की बालकनी से लड़की को डांस करते हुए देखा था और उसके बाद उसे अपना नंबर दिया था. इसके बाद शख्स ने एक बार फिर अपना नया वीडियो शेयर किया है.
यह वीडियो जेरेमी की लड़की के साथ पहली डेट का है. कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण यह शख्स एक बड़े से गुब्बारे में लड़की के साथ डेट पर गया. शनिवार को पोस्ट किए गए इस वीडियो में जेरेमी कोहेन ने बताया कि वह एक बड़े से गुब्बारे के अंदर टोरी सिग्नरेला से पहली बार मिलने गया.
जेरेमी ने इस बारे में डेज्ड नाम की वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि उसने कुछ दिन पहले इस गुब्बारे को ऑर्डर किया था. इसे उसने एक कंसेप्चुअल आर्ट प्रोटेक्ट के लिए ऑर्डर किया था. उसने कहा कि ''मैंने प्लान नहीं किया था, बस मुझे लगा कि इसका इस्तेमाल करना बहुत कूल होगा.'' सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में जेरेमी ने लिखा, ''क्वारंटाइन के वक्त में कैसे करें डेट''.
How to date during Quarantine (PART 3) pic.twitter.com/2ER4UX4FN0
— Jeremy Cohen (@jerm_cohen) March 27, 2020
इस वीडियो में जेरेमी कोहेन पूरी तरह से अपनी डेट के लिए तैयार नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में एक गुलदस्ता भी पकड़ रखा है और वह टोरी सिग्नरेला से एक बलून के अंदर रहते हुए ही मिलते हैं. इसके बाद दोनों एक वॉक पर जाते हैं.
इसके साथ ही जेरेमी ने दोनों की बहुत ही क्यूट तस्वीर भी शेयर की है.
you cant spell quarantine w/o U R A Q T pic.twitter.com/ntwOHrJXyn
— Jeremy Cohen (@jerm_cohen) March 28, 2020
क्वारंटाइन के वक्त में इन दोनों की इस लव स्टोरी को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.
If y'all don't get married! ???????????? pic.twitter.com/bNUGo9q5xL
— X (@_Crazy_Mo_) March 28, 2020
u are so special. this has been so great to watch.
— jane_kim (@jane_kim) March 27, 2020
इन दोनों की इस क्वारंटाइन लव स्टोरी के बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं