
कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं. हालांकि, इसी बीच ड्रोन का लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. फिर चाहे किसी लड़की को अपना फोन नंबर देना हो, या फिर परेशानी के वक्त टॉयलेट पेपर पहुंचाना हो. इन ड्रोन्स का लोग हर तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं. अब इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ड्रोन की मदद से पान मसाला दूसरे इंसान तक पहुंचाता है.
दरअसल, यह वीडियो गुजरात के मोरबी है, जिसे सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. इसके बाद अब यह वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ड्रोन पर पान मसाला का पैकेट भी नजर आ रहा है, जिसका इंतजार अपने छत पर खड़ा एक शख्स कर रहा होता है.
ट्विटर पर लोग इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
Paan masala for many people is essential in India. Iske bina mar jayenge.
— DIPAK PANDA (@DIPAKPANDA1969) April 12, 2020
Tum kya jano talab kya hoti hai
— Phantom2.0 (@0Phantom2) April 12, 2020
— harsh vasudeva (@harshvasudeva11) April 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं