विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

देसी जुगाड़! शख्स ने परिवार के साथ घर पहुंचने के लिए बाइक के साथ जोड़ा ''झूला'', देखें Viral Video

शख्स ने झूले के साथ एक स्टीयरिंग वील लगा रहा है. इससे वह एक हाथ से स्टीरिंग वील के जरिए झूले को बैलेंस कर रहा है और आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

देसी जुगाड़! शख्स ने परिवार के साथ घर पहुंचने के लिए बाइक के साथ जोड़ा ''झूला'', देखें Viral Video
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

पिछले कुछ हफ्तों में हमने मजदूरों की बहुत सी कहानियां और तस्वीरें देखी हैं, जिनमें कई प्रवासी मजदूर अपने परिवारों के साथ पैदल चलते हुए घर जा रहे हैं. वहीं कई लोग अपने घर पहुंचने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं. पिछले हफ्ते ही एक शख्स की तस्व काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी प्रेगनेंट पत्नी और बच्चे को लकड़ी से बनाई पटरी पर बैठा कर ले जाता हुआ नजर आ रहा था.

इसके बाद एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने परिवार के साथ अपने घर पहुंचने के लिए बाइक के साथ एक झूले को जोड़ दिया है. दरअसल, वीडियो को मारिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''शायद यह यातायात का एक सुरक्षित माध्यम नहीं है लेकिन देखें किस तरह से इस शख्स ने 2 लोगों के बैठने वाली बाइक को 4 लोगों के बैठने वाली कार बना दिया है.''

शख्स ने झूले के साथ एक स्टीयरिंग वील लगा रहा है. इससे वह एक हाथ से स्टीयरिंग व्हील के जरिए झूले को बैलेंस कर रहा है और आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''ऐसे दिमागों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और मशीनरी को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.''

वहीं एक अन्य ने लिखा, ''मैंने ऐसा पहले भी देखा है. मुझे लगता है कि यह झूले को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है.'' 

इस देसी जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com