पिछले कुछ हफ्तों में हमने मजदूरों की बहुत सी कहानियां और तस्वीरें देखी हैं, जिनमें कई प्रवासी मजदूर अपने परिवारों के साथ पैदल चलते हुए घर जा रहे हैं. वहीं कई लोग अपने घर पहुंचने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं. पिछले हफ्ते ही एक शख्स की तस्व काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी प्रेगनेंट पत्नी और बच्चे को लकड़ी से बनाई पटरी पर बैठा कर ले जाता हुआ नजर आ रहा था.
इसके बाद एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने परिवार के साथ अपने घर पहुंचने के लिए बाइक के साथ एक झूले को जोड़ दिया है. दरअसल, वीडियो को मारिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''शायद यह यातायात का एक सुरक्षित माध्यम नहीं है लेकिन देखें किस तरह से इस शख्स ने 2 लोगों के बैठने वाली बाइक को 4 लोगों के बैठने वाली कार बना दिया है.''
शख्स ने झूले के साथ एक स्टीयरिंग वील लगा रहा है. इससे वह एक हाथ से स्टीयरिंग व्हील के जरिए झूले को बैलेंस कर रहा है और आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''ऐसे दिमागों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और मशीनरी को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.''
Probably not the safest mode of transport. But watch how this man has converted his 2-seater bike into what could be like a 4-seater car. pic.twitter.com/EDPsDemxaT
— Harsh Mariwala (@hcmariwala) May 16, 2020
वहीं एक अन्य ने लिखा, ''मैंने ऐसा पहले भी देखा है. मुझे लगता है कि यह झूले को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है.''
This kind of brains should be used in developing technology and machinery
— Dushyant Ghaghda (@DushyantGhaghda) May 16, 2020
Deperate times...desperate measures..
— sameertrimbakkar (@mumbaidilse) May 16, 2020
I have seen these before. I believe this is the easiest way to transport their 'jhoola' to the next site. However this also jeopardises the life and safety of others on the highway.
— Prachi Thapliyal (@ThapliyalPrachi) May 16, 2020
इस देसी जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं