विज्ञापन

मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर ये चीजें लगाती हैं Malaika Arora, तभी एकदम फ्रेश और चमकदार लगती है स्किन, आप भी जान लें ट्रिक

What to apply on face before makeup: मलाइका अरोड़ा बताती हैं, मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से तैयार करना बहुत जरूरी होता है, तभी त्वचा एकदम फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है. चलिए जानते हैं मलाइका का स्टेप-बाय-स्टेप प्री-मेकअप रूटीन, जिसे आप भी अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं.

मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर ये चीजें लगाती हैं Malaika Arora, तभी एकदम फ्रेश और चमकदार लगती है स्किन, आप भी जान लें ट्रिक
मेकअप से पहले चेहरे पर ये चीजें लगाती हैं मलाइका अरोड़ा

Malaika Arora Makeup Hacks: मलाइका अरोड़ा एक्टिंग से अलग अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. 51 की उम्र में भी एक्ट्रेस की त्वचा हमेशा निखारी, फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है. एक्ट्रेस अक्सर अपना स्किन केयर रूटीन फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपना प्री-मेकअप स्किनकेयर रूटीन दिखाया है. एक्ट्रेस बताती हैं कि मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से तैयार करना बहुत जरूरी होता है, तभी त्वचा एकदम फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है. चलिए जानते हैं मलाइका का स्टेप-बाय-स्टेप प्री-मेकअप रूटीन, जिसे आप भी अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं.

35 की उम्र के बाद तेजी से गिर रहे हैं बाल और दिखने लगी है स्कैल्प? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कहा- 4 काम कर लें, 14 दिनों में दिखेगा फर्क

मेकअप से पहले चेहरे पर ये चीजें लगाती हैं मलाइका अरोड़ा

स्टेप 1- फेस ऑयल और रोलर

मलाइका सबसे पहले अपने चेहरे पर हल्का फेस ऑयल लगाती हैं. उनका मानना है कि ऑयल से त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेट हो जाती है और रोलर आसानी से चेहरे पर चलता है. इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरा एकदम फ्रेश दिखता है.

स्टेप 2- गुआ शा मसाज

इसके बाद एक्ट्रेस गुआ शा टूल का इस्तेमाल करती हैं. यह टूल चेहरे को लिफ्ट करता है, चेहरे की पफीनेस को कम करता है और ग्लो लाने में मदद करता है.

स्टेप 3- अंडर-आई पैचेस

गुआ शा मसाज के बाद मलाइका अपनी आंखों के नीचे अंडर-आई पैचेस लगाती हैं. इससे आंखों की थकावट कम होती है, पफीनेस कम होती है और डार्क सर्कल भी हल्के होते हैं. अंडर-आई पैचेस आंखों के आसपास की त्वचा को ठंडक देते हैं, साथ ही इन्हें थोड़ी देर लगाने से बाद में मेकअप भी अच्छे से सेट होता है.

स्टेप 4- नेक मसाज

मलाइका चेहरे के साथ-साथ गर्दन की मसाज को भी जरूरी बताती हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, हल्के हाथों से मसाज करने से गर्दन की त्वचा रिलैक्स होती है, जिससे चेहरे और गर्दन पर एक जैसा निखार आता है.

स्टेप 5- लिप बाम

आखिर में एक्ट्रेस अपने होंठों पर लिप बाम लगाती हैं, जिससे होंठ नरम हो जाते हैं, साथ ही लिप्स पर लिपस्टिक और खूबसूरत लगती है.

इस तरह आप भी मेकअप से पहले 5 आसान स्टेप्स फॉलो कर हर बार एकदम ग्लोइंग और फ्रेश लुक पा सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com