फेशनिस्टा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर ही अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में आती हैं. अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा अक्सर ही नए ट्रेंड्स सेट करती हैं. फैशन की दुनिया में अगर आपको कोई इंस्पीरेशन चाहिए तो आपको उनके इंस्टाग्राम पर जरूर नजर डालनी चाहिए. वह अक्सर ही नए लुक्स में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी बीच हाल ही में मलाइका अरोड़ा की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं.
हालांकि, इन तस्वीरों को मलाइका अरोड़ा ने अब तक अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर नहीं किया है बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने शेयर किया है. अपने नए फोटोशूट में मलाइका ऑफ शोल्डर शीर गाउन में नजर आ रही हैं.
हमेशा की तरह अपने नए फोटोशूट में भी मलाइका अरोड़ा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में मलाइका सिल्वर पिंकिश कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. जिस पर फ्लोरल एंब्रोइडरी की गई है. वहीं उनके ऑफ शोल्डर गाउन के साथ बैलून स्टाइल की स्लीव्ज हैं.
इस गाउन के साथ मलाइनका ने बहुत ही मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं उन्होंने लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने. मलाइका के बालों की बात करें तो उन्होंने अपने बालों में एक हाई बन बनाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं