देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण भले ही लॉकडाउन कर दिया गया है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स सेल्फ आइसोलेशन के दौरान भी अपने फैन्स को पॉजिटिव रहने में मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने घरों में रहते हुए खुद को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रहे हैं और फैन्स के साथ पर्सनल लाइफ का स्नीकपीक भी शेयर कर रहे हैं. वहीं फैशनिस्टा मलाइका अरोड़ा भी इन दिनों घर में अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं.
हालांकि, हाल ही में मलाइका (Malaika Arora) की स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने उनकी कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन पिक्स में मलाइका बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में मलाइका सिल्वर ब्लैकिश कलर के गाउन में नजर आ रही हैं.
मलाइका के इस गाउन पर बंद गला डिजाइन बना हुआ है और गाउन में नीचे की तरफ फेदर डिजाइन बना हुआ है, जो इसे काफी अट्रेक्टिव लुक दे रहा है.
वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने बोल्ड आइलाइनर और मरून लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था.
हमें तो मलाइका का यह लुक बेहद पसंद आया लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं