मॉनसून में नहीं टिक रहा मेकअप, तो ये टिप्‍स ट्राई करें

भारती तनेजा की एल्‍पस ब्यूटी क्लिनिक की कार्यकारी निदेशक और मेकअप विशेषज्ञ गुंजन गौर ने टिकाऊ मेकअप के संबंध में ये जानकारियां दी हैं:

मॉनसून में नहीं टिक रहा मेकअप, तो ये टिप्‍स ट्राई करें

मॉनसून के दौरान बारिश या पसीने से मेकअप निकल आने का अंदेशा बना रहता है, ऐसे में वॉटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहेगा. भारती तनेजा की एल्‍पस ब्यूटी क्लिनिक की कार्यकारी निदेशक और मेकअप विशेषज्ञ गुंजन गौर ने टिकाऊ मेकअप के संबंध में ये जानकारियां दी हैं:

* मॉनसून में वॉटरप्रूफ मेकअप उत्पादों इस्तेमाल करना आसान उपाय है. आप चाहे तो 'टू-वे' काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं.

* हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं, ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें.

* किसी भी उत्पाद को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वॉटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है.

* पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, जो आपके चेहरे पर चमक व कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com