विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

आयरन और विटामिन B12 की कमी से बच्‍चे बन सकते हैं आक्रामक

एक रिसर्च के मुताबिक जिन बच्‍चों को बचपन में पर्याप्‍ता मात्रा में आयरन और विटामिन B12 नहीं दिया जाता उनका व्‍यवहार काफी निगेटिव होता है.

आयरन और विटामिन B12 की कमी से बच्‍चे बन सकते हैं आक्रामक
खून में अगर आयरन और विटामिन बी12 की कमी हो तो बच्‍चों को डिप्रेशन भी हो सकता है
  • दिमाग के कुछ हिस्‍सों का विकास बचपन में ही हो जाता है
  • बच्‍चों को आयरन और विटामिन बी12 की खुराक देनी चाहिए
  • इनकी कमी से बच्‍चों के बिहेवियर में नेगेटिव बदलाव हो सकते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: छोटे बच्चों में आयरन और विटामिन B12 की खून में कमी से उनके बिहेवियर यानी कि बर्ताव में नेगेटिव बदलाव आ सकता है. ऐस बच्‍चें ज्‍यादा परेशान या आक्रामक हो सकते हैं. 

टाइम से सोएगा आपका बच्‍चा, तो नहीं सताएगा मोटापा

एक रिसर्च के नतीजों से पता चलता है कि आयरन और विटामिन बी12 की कमी की वजह से आठ साल की उम्र वाले बच्चों में औसत की तुलना में आक्रमकता और नियमों को तोड़ने जैसे व्यवहार 10 फीसदी ज्यादा होते हैं.

आयरन की कमी आंतरिक समस्याओं जैसे चिंता और डिप्रेशन से जुड़ी होती है.

बच्चों को खिलाएं मूंगफली और एलर्जी को कहें बाय-बाय

अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एडुआडरे विल्मर ने कहा कि दिमाग के कुछ हिस्सों का विकास बचपन में ही हो जाता है.

उन्होंने कहा कि दिमाग के बेसल गैंग्लिया, हिप्पोकैंपस, अमाईगडला और प्रीफ्रंटल कार्टेक्स की संरचना में बदलाव व्यावहारिक समस्याओं को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

Video: इस तरह जानिए आपके बच्चे का विकास सही हो रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com