Lohri 2025: लोहड़ी के त्योहार पर लड़कियों को तैयार होना बेहद अच्छा लगता है. लड़कियां अपने आउटफिट्स से लेकर एक्सेसरीज और मेकअप वगैरह का पूरा ध्यान रखती हैं. ऐसे में मेहंदी (Mehendi) की बात आए तो भला क्यों पीछे रहा जाए. लोहड़ी के मौके पर लड़कियों को मेहंदी लगाना बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में वही पुराने घिसे-पिटे मेहंदी के डिजाइन (Mehendi Designs) लगाने के बजाए आप मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइंस का आइडिया यहां से सकती हैं. यहां दिए मेहंदी के लेटेस्ट लुक्स आपकी हथेली पर बेहद अच्छे लगेंगे और रंगने के बाद इनकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे.
Lohri Looks: लोहड़ी पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार, लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
लोहड़ी के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन | Latest Mehendi Designs For Lohri
लोहड़ी पर आप इस तरह की मोटी कीप से मेहंदी लगा सकती हैं. इस मेहंदी को लगाने के लिए मोटी कीप का इस्तेमाल हुआ है. इसमें हाथों को पूरा ना भरते हुए बेल का डिजाइन दिया गया है. यहां मेहंदी हाथ के पिछले हिस्से पर लगी है, आप हथेली पर भी लगा सकती हैं.
बारीक कीप से लगी यह मेहंदी बेहद खूबसूरत है. इस मेहंदी डिजाइन को बेहद बारीकी से उकेरा गया है. इस मेहंदी को देखकर आप भी हाथों पर मेहंदी रचा सकती हैं. इसकी खासियत यह है कि मेहंदी को लाइन बनाकर बोर्डन देने के बजाय फ्री हैंड से मेहंदी लगाई गई है.
इस मेहंदी का डिजाइन बेहद अनोखा और अलग है. यहां पर हाथ के बीच का हिस्सा खाली रखा गया है और उसपर चेन का डिजाइन है जबकि हाथों के दोनों तरफ फूलों का डिजाइन है.
मेहंदी का यह डिजाइन बेहद आसान है और इसे कुछ ही देर में लगाया भी जा सकता है. अगर आप लोहड़ी की सुबह ही कुछ हाथों पर लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को चुन सकती हैं. मम्मी के हाथ पर लगाने के लिए यह मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है.
आपको मिनिमल (Minimal Mehendi) लेकिन ट्रेंडिंग पैटर्न्स पसंद हैं तो मेहंदी का यह डिजाइन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा. इस डिजाइन में आप देख सकती हैं कि किस तरह फूलों का पैटर्न बनाया गया है. उंगलियों पर बारीक कीप से डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा किया गया है.
मेहंदी का यह सिंपल सा डिजाइन भी लोहड़ी के लिए अच्छा है. इस डिजाइन में मेहंदी को मोटी कीप से ही लगाया गया है. इसमें आप अलग-अलग तरह के फूलों को हाथों पर सजा सकती हैं.
लड़िकयों और छोटी बच्चियों को इस तरह के डिजाइन पसंद आते हैं. बच्चियों के हाथ पर मेहंदी का यह डिजाइन लगाया जा सकता है. यह खूबसूरत भी है और स्टाइलिश भी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं