
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और हमेशा अपने मजेदार ट्वीट्स के जरिए लोगों को जागरूक करती रहती है. साथ ही कई बार ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस लोगों की मदद भी करती है. इसी बीच मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो आपके चेहरों पर भी मुस्कान ले आएगा.
दरअसल, मुंबई पुलिस द्वारा किए गए इस ट्वीट में एक छोटे से बच्चे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यह बच्चा पुलिस की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहा है.
वीडियो के कैप्शन में मुंबई पुलिस ने लिखा, ''ब्लॉक में नया बच्चा आया है! हमें उम्मीद है कि तुम अपनी यूनिफॉर्म में जल्दी से बड़े हो जाओ. पुलिस विभाग के एक हिस्से के रूप में हम आपको देखने के लिए उत्सुक हैं! इस प्यारे वीडियो को हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया @jivajain''.
New kid on the block alert!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 10, 2020
We hope you grow into your uniform very soon, young one.
Looking forward to see you as a part of the police department too!
Thank you @jivajain for sharing this adorable video with us.#KhakhiSwag pic.twitter.com/id3omHp9sV
इस वीडियो में यह छोटा सा बच्चा ''भारत माता की जय'' बोलते हुए नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को ''क्यूट'' और ''खूबसूरत'' लिखा तो वहीं कुछ ने बच्चे को ''लिटिल सिंघम'' और ''जूनियर दबंग'' जैसे नाम दिए.
Beautiful @MumbaiPolice
— SANTOSH KUMAR (@santosh_4_you) May 10, 2020
Cute
— Rajesh Dogra (@rajeshbdogra) May 10, 2020
Proud of u little singham
— Nimisha Jain (@nimishajain05) May 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं