विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2018

2018 का लेटेस्ट ट्रेंड, कपड़ों के साथ ऐसी जूलरी कैरी करना है आज का फैशन

मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार लंबे ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें, इससे आपको शाही लुक मिलेगा. 

2018 का लेटेस्ट ट्रेंड, कपड़ों के साथ ऐसी जूलरी कैरी करना है आज का फैशन
पारंपरिक आभूषणों से पाएं बेहतरीन फ्यूजन लुक
नई दिल्ली: वेस्टर्न कपड़ों के साथ पारंपरिक जूलरी को पहनने का ट्रेंड आजकल जोरों पर है, जो न सिर्फ फंकी लुक देता है, बल्कि फैशनेबल भी लगता है. ऐसे खुद को स्टाइल करने से बढ़िया फ्यूजन लुक भी आता है. बावा जूलर्स के जूलरी डिजाइनर और सीईओ गौरव बावा और मोतीवाला एंड संस के निदेशक व क्रिएटिव हेड कुंवर साहिब सिंह ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं: 

शादी हो या बर्थडे, लड़कियों को हर बार गिफ्ट्स में पसंद आती हैं ये जूलरी​

1. विभिन्न रंगों के भारतीय रत्न सफेद ड्रेस के साथ खूब जंचते हैं, यह बेहतरीन संयोजन आपकी खबूसरती बढ़ाएगा. 

2. मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार लंबे ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें, इससे आपको शाही लुक मिलेगा. 

3. वेस्टर्न (पश्चिमी शैली वाले परिधान) कपड़ों के साथ छोटी झुमकी या छोटे कान के लटकन बहुत जंचते हैं. जैसे टक्सीडो जंपसूट के साथ छोटी झुमकी आपको एक अलग लुक देगी. 

4. शॉर्ट जींस या रिप्ड जींस के साथ पतली पायल पहनें. यह संयोजन अच्छा दिखने के साथ ही लड़कियों को कूल लुक भी देता है. शुद्ध चांदी के पायल कैजुअल और फॉर्मल दोनों अवसरों पर पहने जा सकते हैं. 

5. ट्रेडीशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें, खासकर हीरी जड़े चोकर को डीप नेक या ऑफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस के साथ पहनें. आप बेहद खूबसूरत और बीड़ से अलग नजर आएंगी. 

6. लड़कियों के बीच नोज पिन आजकल खूब लोकप्रिय है. वेस्टर्न कपड़े के साथ यह एक अनूठा संयोजन होगा. पतले या एंटीक डिजाइन वाले नोज पिन को जींस या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहना बेहतर विकल्प रहेगा. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com