विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

Diwali Rangoli: घर पर फूलों से 5 मिनट में तैयार हो जाएगी खूबसूरत रंगोली, बनाना सीखिए यह वीडियो देखकर

Diwali Rangoli Designs: दीवाली पर बनाना चाहते हैं सुंदर सी फूलों वाली रंगोली तो यहां दिए वीडियो से ले लीजिए आइडिया. 

Diwali Rangoli: घर पर फूलों से 5 मिनट में तैयार हो जाएगी खूबसूरत रंगोली, बनाना सीखिए यह वीडियो देखकर
Diwali Rangoli Ideas: आप भी घर पर बना सकते हैं यह सुंदर रंगोली डिजाइन. 

Diwali 2022: दीवाली का दिन हो और घर पर रंगोली ना बनी हो तो त्योहार का रंग थोड़ा फीका पड़ता नजर आता है. जाहिर सी बात है कि घर जब इतना खूबसूरत दिख रहा हो और बाहर भी दीयों की रौशनी से पूरा समा जगमग हो तो घर में रंगोली (Rangoli) की कमी भी खूब खलती है. चाहे लास्ट मिनट पर ही आपका रंगोली बनाने का मन हो, यहां दिए गए वीडियो की मदद से आप आसानी से मिनटों में खूबसूरत सी रंगोली तैयार कर सकते हैं. इस रंगोली की खासियत है कि इसके चटक रंग हर नजर अपनी तरफ खींच लेंगे. 

  • इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले रंगोली के केंद्र के लिए एक मीडियम साइज का पानी भरकर रखने वाला बर्तन ले लीजिए. अगर आपके पास दीये पहले से अटैच हुए वाला बर्तन नहीं है तो आप किसी गोलाकार बर्तन के हर तरफ मिट्टी के दीये (Diya) भी लगा सकते हैं. 
  • जिस बर्तन को आप ले रहे हैं उसके अंदर पानी भरकर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां डाल दीजिए. आप गेंदे या फिर किसी और फूल की पंखुड़ियां भी ले सकते हैं. 
  • इसके बाद पान के पत्ते लेकर इन दीयों के नीचे या फिर बर्तन के हर ओर बिछा दीजिए. 
  • अगला स्टेप है इन पत्तों के हल्का सा ऊपर गेंदे की पंखुड़ियों की मदद से आउटलाइन बनाना. 
  • अब पीले गेंदे के फूलों के बगल में अगला बोर्डर लाल या गुलाबी रंग के फूलों (Flowers) से बना लीजिए. 
  • इसके ऊपर आपको बोर्डर नहीं बनाना है बल्कि गोलाकर तरह से फूल सजाने हैं जिससे गोल-गोल बोर्डर बन जाए. इसके लिए आप पीले और सफेद फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ध्यान रखें ये बातें 
  • आप फूलों वाली रंगोली के लिए 3 से 4 रंगों के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत ज्यादा रंग-बिरंगे फूल लेने से रंगोली की असल सुंदरता निखर कर नहीं आ पाएगी. 
  • फूलों को फ्रेश रखने के लिए उन्हें पानी में रखा जा सकता है. लेकिन, फूलों को पूरा पानी में रखने की बजाय सिर्फ उनके तने को पानी में रखें और जब रंगोली बनाने की बारी आए तो तना काट लें. 
  • आप रंगोली के लिए नकली फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. नकली फूलों से बनी रंगोली लंबे समय तक जस की तस बनी रहेगी. 
  • रंगोली का डिजाइन समझ ना आए तो आप पहले चॉक से बनाकर भी देख सकते हैं. 

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेल्दी डाइट लेने के बावजूद क्यों बढ़ता है वजन, यहां जानिए
Diwali Rangoli: घर पर फूलों से 5 मिनट में तैयार हो जाएगी खूबसूरत रंगोली, बनाना सीखिए यह वीडियो देखकर
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Next Article
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com