
नूपुर सेनन को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल काफी पसंद है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कृति सेनन की बहन नूपुर की इंस्टाग्राम पर ढेरों फॉलोवर्स हैं
लोग उनकी फैशन च्वॉइस और स्टाइल की वजह से काफी पसंद करते हैं
नूपुर ने फिल्मों में आने को लेकर अब तक कोई ऐलान नहीं किया है
ये हैं वो स्टार सिस्टर्स जिनका Swag है सबसे अलग
यहां पर हम आपको नूपुर सेनन के उन लुक्स के बाारे में बता रहे हैं जो हमारे फेवरेट हैं.
हाल ही में नूपुर को जुहू में कुर्ते और जींस के साथ देखा गया. हालांकि पहले भी कई लोग इसे पहन चुके हैं. लेकिन नूपुर ने यहां पर भी कुछ अलग किया है. उन्होंने घुटनों से नीचे तक के कुर्ते को चौड़ी मुहर वाली जींस के साथ पहना.

अब इस फोटो को देखिए. यहां पर नूपुर ने ऑरेंज कलर की मैक्सी ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट पहनी हुई है.

यहां पर नूपुर ने रानी कलर के बनारसी ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट लहंगा स्कर्ट पहनी है. लेकिन खास बात उनकी यह नथ है जो उनके पूरे स्टाइल पर चार चांद लगा रही है.
Swimming pool में कुछ ऐसे रिलैक्स कर रही हैं कृति सेनन
इस पटियाला सलवार सूट में नूपुर ने इंडियन समर लुक के साथ पूरा न्याय किया है. दुपट्टे पर गोटे और सिक्वेन का काम वाकई बेहतरीन है. वाह, मानना पड़ेगा कि नूपुर की च्वॉस बहुत अच्छी है.
प्लेन पैंट और प्रिंटेड शर्ट का कॉम्बिनेशन बेस्ट माना जाता है. लेकिन नूपुर ने ओवरसाइज्ड पलाजू पैंट के साथ प्रिंटेड ट्यूनिक पहनकर इस कॉम्बिनेशन को जबरदस्त ट्विस्ट दिया है. ये स्टाइल गर्मियों के लिए तो पर्फेक्ट है ही साथ ही अगर आपको भीड़ में अलग दिखना है तो भी ये आपके काम आएगा.
अब तरुण तहलियनी के इस एंब्रॉयडरी वाले लहंगे को देखिए जो नूपुर ने फरवरी में पहना था.
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि नूपुर सेनन फिल्मों में आएंगी या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि अपने फैशन सेंस की वजह से काफी पॉप्युलर हो रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं