विज्ञापन

ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट से लोगों ने कुछ ही दिनों में घटा लिया अपना सालों का बढ़ता वजन

ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट बताता है कि, सेहत के लिए जिम में घंटों बिताने की ज़रूरत नहीं. हल्की-फुल्की गतिविधियां जैसे टहलना, स्ट्रेचिंग और बागवानी भी दिल से लेकर नींद तक सेहत को बेहतर बनाती हैं.

ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट से लोगों ने कुछ ही दिनों में घटा लिया अपना सालों का बढ़ता वजन
फिटनेस का नया मंत्र...ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट, बिना जिम जाए ऐसे रखें खुद को फिट

What is Zone-Zero Secret: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर कोई फिट रहना चाहता है. कोई घंटों जिम में पसीना बहाता है, कोई योग या पिलाटे अपनाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि फिटनेस पाने के लिए भारी-भरकम वर्कआउट ज़रूरी नहीं? यही सिखाता है ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट...एक ऐसा तरीका जिसमें छोटी-छोटी, हल्की-फुल्की गतिविधियों से भी सेहत मजबूत हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट? (What is Zone Zero Secret explained)

ज़ोन-ज़ीरो का मतलब है ऐसे व्यायाम जो आसान हों, जिनसे न तो थकान हो और न ही शरीर पर ज़्यादा दबाव पड़े. जैसे- सुबह धीरे-धीरे टहलना, हल्की स्ट्रेचिंग, बागवानी करना, सीढ़ियां चढ़ना या कुत्ते को घुमाना. इसमें दिल की धड़कन तेज़ नहीं होती, लेकिन शरीर एक्टिव रहता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जो फिट रहना चाहते हैं पर जिम का बोझ नहीं उठाना चाहते.

Latest and Breaking News on NDTV

सेहत के लिए फायदे (workout method explained)

  • दिल की सेहत बेहतर - हल्की गतिविधियां ब्लड प्रेशर नियंत्रित करती हैं और दिल को मज़बूत बनाती हैं.
  • तनाव से राहत - धीरे-धीरे चलने या योग करने से दिमाग शांत होता है और एन्क्साइटी कम होती है.
  • वज़न पर कंट्रोल - रोज़ाना छोटे-छोटे मूवमेंट भी कैलोरी बर्न करते हैं और वज़न घटाने में मदद करते हैं.
  • बेहतर नींद - हल्की वर्जिश करने वाले लोगों की नींद गहरी और सुकूनभरी होती है.
  • जोड़ों के लिए सुरक्षित - बुजुर्ग, गठिया के मरीज या चोट से उबर रहे लोग भी इसे आसानी से अपना सकते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

ज़ोन-ज़ीरो को कैसे अपनाएं? (Zone Zero secret fitness)

  • इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना बेहद आसान है.
  • सुबह 10-15 मिनट धीमी चाल से टहलना.
  • ऑफिस में हर घंटे कुर्सी से उठकर थोड़ा चलना.
  • घर पर हल्की स्ट्रेचिंग करना.
  • दोस्तों या परिवार के साथ पैदल घूमना.
  • सबसे अहम बात - इन गतिविधियों को बोझ न मानें, बल्कि आराम और खुशी के साथ करें.
Latest and Breaking News on NDTV

क्यों है खास यह फिटनेस फॉर्मूला? (weight control without gym)

ज़ोन-ज़ीरो सीक्रेट बताता है कि फिटनेस के लिए मशक्कत नहीं, बल्कि कंसिस्टेंसी और छोटी आदतें ज्यादा मायने रखती हैं. यह हर उम्र और फिटनेस लेवल के लोगों के लिए सुरक्षित और आसान विकल्प है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com