Multani Mitti Face Pack for Winter: सर्दियां अधिकतर लोगों को अच्छी लगती हैं क्योंकि इस दौरान खाने पीने की बहार आ जाती है. सर्दियां सेहत के लिए अच्छी हैं लेकिन त्वचा (skin care) के लिए ये काफी चुनौतियां लेकर आती हैं. सर्दियों में रूखी और ठंडी हवा चेहरे की नमी (skin care in winter) छीन कर उसे रूखा और बेजान बना देती है. सर्दियों में स्किन की नमी खत्म हो जाती है और स्किन पर झुर्रियां, डार्क सर्कल आदि दिखने लगते हैं. परेशानी तब बढ़ जाती है जब सर्दियों के सीजन में कोई शादी आ जाए. ऐसे में बेजान चेहरा लेकर आप शादी में भी नहीं जा सकते. ऐसे में चेहरे की स्मूदनेस और शाइनिंग वापस पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी (multani mitti for skin) का फेस पैक काफी अच्छा ऑप्शन है. आप सोच रहे होंगे कि मुल्तानी मिट्टी तो गर्मियों में चेहरे पर लगाई जाती है. ऐसा नहीं है, मुल्तानी मिट्टी अपने ढेर सारे गुणों के चलते सर्दियों में भी असरदार होती है. बस आपको इसके साथ शहद का इस्तेमाल करना है. फिर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (multani mitti face pack) आपके लिए सबसे शानदार बन जाएगा. चलिए जानते हैं कि सर्दियों में चेहरे पर चांद जैसा नूर लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक कैसे तैयार करना है.
बच्चे की हाइट नहीं बढ़ रही है तो बस यह करें आज से, कुछ ही दिनों में आपसे ऊपर निकल जाएगा लाडला
मुल्तानी मिट्टी के फायदे (multani mitti benefits for Skin)
मुल्तानी मिट्टी बालों के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है. इसे फुलर अर्थ भी कहते हैं. मुल्तानी मिट्टी दरअसल स्किन केयर में बहुत यूज की जाती है और इसकी वजह इसके गुण हैं. मुल्तानी मिट्टी स्किन को हाइड्रेट करती है और उसे मुलायम बनाने में मददगार साबित होती है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को नेचुरल चमक भी देती है. ये त्वचा के अंदर गहराई तक जाकर त्वचा के भीतर जमी गंदगी को साफ करती है स्किन को हेल्दी बनाती है. मुल्तानी मिट्टी के एंटी एजिंग गुण इसे हर मौसम के लिए परफेक्ट बना देते हैं. ये स्किन पर आई झुर्रियों को कम करके झाइयां भी साफ करती है जिससे चेहरा जवां दिखने लगता है. अपने एंटी बैक्टीरियल गुणों के चलते मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर एक्ने, कील, मुंहासे, डार्क सर्कल को साफ करती है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को टोन भी करती है.
शहद के स्किन संबंधी फायदे (Honey Benefits for Skin)
शहद स्वाद तो देता ही है, साथ ही ये स्किन को ढेर सारे फायदे देता है. शहद में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. ये स्किन को साफ करने के साथ साथ इसे मॉस्चुराइज भी करता है. इसकी मदद से स्किन की सूजन, लालिमा और दाग धब्बे कम होते हैं. खासतौर पर सर्दियों में रूखी स्किन के लिए ये काफी फायदेमंद साबित होता है. ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन साफ करता है. ये चेहरे की नैचुरल चमक बढ़ाता है और इसकी मदद से स्किन साफ और निखरी बन जाती है. ये चेहरे की झुर्रियों और महीन रेखाओं को भी कम करता है जिससे चेहरा जवां दिखने लगता है.
इस तरह बनाएं मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक (How to make Multani Mitti and Honey Face Pack)
एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें और इसमें दो से तीन चम्मच शहद मिला लीजिए. इसे अच्छी तरह मिक्स कीजिए. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला सकते हैं, इससे आपके चेहरे पर नमी बनी रहेगी. लीजिए तैयार हो गया है आपका स्पेशल मुल्तानी मिट्टी का विंटर फेस पैक. अब इस फेस पैक को चेहरे पर एक लेयर की तरह लगा लीजिए. कुछ देर सूखने दीजिए. 10 से 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो साफ और ठंडे पानी की मदद से चेहरे को धो लीजिए. याद रखिए, इस फेस पैक को लगाने के बाद आपको गर्म या गुनगुने नहीं बल्कि ठंडे पानी से ही चेहरा साफ करना है. चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगा लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं