विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

किचन में मौजूद ये चीजें हैं बड़े काम की, फाइन लाइंस और झुर्रियों से मिल जाएगा छुटकारा

यहां पर हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं जो त्‍वचा की एजिंग रोकेने के साथ उसे जवां और ग्‍लोंग भी बनाती हैं:

किचन में मौजूद ये चीजें हैं बड़े काम की, फाइन लाइंस और झुर्रियों से मिल जाएगा छुटकारा
किचन में मौजूद सामान से पैक बनाकर झुर्रियों से छुटकारा पाया जा सकता है
नई दिल्ली:

आपके चेहरे पर दिख रहीं फाइन लाइंस और हल्‍की झुर्रियां एजिंग की निशानी हैं. वैसे तो बाजार में इसके लिए ढेरों क्रीम और सीरम मौजूद हैं, लेकिन इनके दाम भी ज्‍यादा होते हैं और ज़रूरी नहीं कि वो आपकी त्‍वचा को सूट कर ही जाएं. उदास  होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आपके किचन में ऐसी कई चीजें हैं जो आपको इन फाइन लाइंस से छुटकारा दिला सकती हैं. यहां पर हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जो त्‍वचा की एजिंग रोकेने के साथ उसे जवां और  ग्‍लोइंग भी बनाती हैं:

1. अंडा और नींबू का रस: अगर आपके चेहरे पर गहरे धब्‍बे हैं तो यह पैक पर्फेक्‍ट है. इस पैक को बनाने के लिए अंडे का सफेद हिस्‍सा एक कटोरे में निकाल लें और उसमें एक चम्‍मच नींबू का जसू मिलाएं. अब इसे अच्‍छी तरह म‍िक्‍स कर रूई की मदद से धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद जब पैक सूख जाए तब पानी से चेहरा धो लें. दरसअल, अंडे में मौजूद प्रोटीन से त्‍वचा में कसवा आता है और नींबू दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद करता है.

lemon juice 620

2. कॉफी पाउडर, दूध और शहद: एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर, एक छोटा चम्मच दूध और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर मास्‍क तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें. इस पैक से झुर्रियां भी हल्‍की हो जाती हैं और साथ ही त्‍वचा ग्‍लोइंग भी बनती है. 

pgn5n8m8

3. चीनी और शहद: एक चम्‍मच चीनी में एक चम्‍मच शहद मिलाकर पैक तैयार कर लें. अब धीरे-धीरे इस मिश्रण से अपने चेहरे को स्‍क्रब करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरा पानी से धो लें. दरअसल, चीनी से चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी और शहद से रोम छिद्रों की सफाई हो जाएगी. 

8odgjgt8

4. चॉकलेट: डार्क चॉकलेट को पिघलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक रहने दें. फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. चॉकलेट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा को अंदर से पोषित कर नेचुरल ग्लो देते हैं.

22k74l28

5. केला और जैतून का तेल: एक केले को अच्‍छी तरह मैश कर उसमें एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल यानी कि जैतून का तेल मिलाएं. अब इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. केले में मौजूद पोटैशियम, जिंक, विटामिन ए, बी, सी और ई से एजिंग के निशान यानी कि फाइन लाइंस और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है. वहीं जैतून का तेल आपके चेहरे को मॉइश्‍चराइज करता है.

t8s373vo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: