केरल में एक दुल्हन ने अपनी शादी में एक डांस के साथ धमाकेदार एंट्री की. अपनी इस एंट्री से उसने दूल्हे और वहां मौजूद सभी महमानों को भी चौंका दिया. सोशल मीडिया पर इस दुल्हन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मनोरमा ऑनलाइन के मुताबिक दुल्हन का नाम अंजली है, जो अपनी शादी के इस वीडियो में एंट्री के वक्त ब्राइड्समेड्स के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: हाथ में तलवार लेकर दुल्हन ने निकाली अपनी बारात, घोड़ी लेकर पहुंची दूल्हे के घर
वीडियो में अंजली लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं और वह ''मलाइयीरू'' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वह स्टेज की तरफ बढ़ते हुए डांस कर रही हैं. मनोरमा ऑनलाइन का मुताबिक, अंजली अपने होने वाले पति को डांस के साथ एक सरप्राइज देना चाहती थी. अंजली के इस वीडियो को केरल के कन्नूर के सीआर ऑडिटोरियम में शूट किया गया है, जो सबसे पहले फेसबुक पर शेयर किया गया था. फेसबुक पर इस वीडियो को 76 हजार से अधिक बार देखा गया.
इसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
Be prepared folks. This is Year 2020. Brides will no more be shy or coy on their big days. See how a bride makes her entrance for her wedding in Cannor, Kerala. pic.twitter.com/y9ZZjnYEpu
— Karan Kapoor (@karannkapoor18) January 28, 2020
वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं.
I simply loved this!!
— Dr.Divya???????? (@DocDiv17) February 3, 2020
Ability to dance in a saree and bridal costume is remarkable. Hats off.
— A/Prof (Dr) Sanjib Goswami ???????? (@DrSanjivG) February 4, 2020
Absolutely loving this. She is gorgeous. https://t.co/b5up0k3n6m
— TweetInder (@TweetInder) February 4, 2020
साथ ही कुछ लोगों ने दुल्हन के डांस के इस वीडियो आपत्ति भी जताई.
Not cool
— RJ (@v_2rj) February 3, 2020
Too old school to like this
— Ravi Sharma (@RaviSharma210) February 4, 2020
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दुल्हन ने अपनी शादी में इस तरह से एंट्री की हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं