विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2019

Karva Chauth 2019 : करवा चौथ पर इन खास मैसेजेस से पति-पत्‍नी एक-दूसरे को कहें Happy Karwa Chauth

Happy Karva Chauth 2019: करवा चौथ 17 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. करवा चौथ (Karva Chauth) का त्‍योहार दिवाली (Diwali) से नौ दिन पहले मनाया जाता है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है. 

Karva Chauth 2019 : करवा चौथ पर इन खास मैसेजेस से पति-पत्‍नी एक-दूसरे को कहें Happy Karwa Chauth
Karva Chauth Messages (करवा चौथ मैसेजेस)
नई दिल्ली:

Happy Karva Chauth 2019: करवा चौथ (Karva Chauth) सुहागिन महिलाओं के बड़े व्रतों में से एक है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. व्रत की शुरुआत सरगी खाकर की जाती है और फिर दिन के समय  विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करने के बाद करवा माता की कथा सुनी जाती है. रात के समय चांद को अर्घ्‍य (Karva Chauth Moon) देकर पति के हाथों पानी पीकर यह व्रत संपन्‍न होता है. व्रत संपन्‍न होने के बाद घर के बड़ों का आशीर्वाद लें. इसके बाद अपने पति-पत्‍नी एक साथ बैठकर खाना खाएं. करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth Fast) सिर्फ व्रत न होकर बल्‍कि पति-पत्‍नी के रिश्‍ते की पवित्रता, प्रेम, सम्‍मान और समर्पण का भी प्रतीक है. आज के समय में सिर्फ पत्नियां ही नहीं बल्‍कि पति भी अपनी जीवन संगिनी के लिए निर्जला व्रत रखते हैं. ऐसे में आप इन शानदार मैसेजेस के जरिए अपने जीवन साथ को Happy Karva Chauth कह सकते हैं:

Karva Chauth पर वायरल हुए ये मेहंदी डिजाइन, ऐसे बनाएं झटपट, देखें TikTok Videos

जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्योहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Happy Karva Chauth 2019


चांद की पूजा करके, करती हूं मैं
तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
Happy Karva Chauth 2019


व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और 
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ
Happy Karva Chauth 2019


सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवन मुझे खास मिले
ना हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले
Happy Karva Chauth 2019


जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए
Happy karva Chauth 2019


करवा चौथ का ये त्योहार
आए और लाए खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी 
आप हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy karva Chauth 2019


मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है
Happy karva Chauth 2019


करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है
Happy karva Chauth 2019


दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
Happy karva Chauth 2019


चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको 
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
Happy karva Chauth 2019

करवा चौथ की और भी खबरें पढ़ें यहां...

Karva Chauth पर वायरल हुए ये मेहंदी डिजाइन, ऐसे बनाएं झटपट, देखें TikTok Videos

Karva Chauth 2019: करवा चौथ के लिए जरूरी सामानों की List, व्रत से पहले कर लें चेक

करवा चौथ के लिए 8 लुक्स, इस साल ऐसे हों तैयार 

Karva Chauth 2019: जानिए करवा चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और सरगी का महत्‍व  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com