Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के दिन गली-मोहल्ले सभी जगह अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस दिन बड़े तो कृष्ण जन्मोत्सव पर खुश होते ही हैं लेकिन असल उमंग और चहक बच्चों में दिखती है जिन्हें जन्माष्टमी की झांकी से लेकर झूले पर बाल गोपाल को झुलाना और खुद श्रीकृष्ण (Shri Krishna) और राधारानी बनकर घूमना बेहद अच्छा लगता है. बहुत से रात्रि जागरण में आस-पास के बच्चों को अलग-अलग भगवान की तरह तैयार किया जाता है और उन्हें झांकियों पर बिठाया जाता है. ऐसे ही कुछ नन्हे-मुन्नों को यहां देखिए जिन्हें उनके पैरेंट्स ने बेहद मनोभाव से तैयार किया है. बच्चों का बालपन बाल कृष्ण और राधारानी (Radharani) के बचपन की बेहद उत्कृष्ट छवि प्रस्तुत करता है. आप बच्चों के इन प्यारे लुक्स से अपने बच्चों को तैयार करने का आइडिया भी ले सकते हैं.
श्री कृष्ण और राधा-रानी की तरह तैयार हुए बच्चे
बांसुरी से खेलते इन बाल कान्हा को देखिए जिनका मुंह बिल्कुल ऐसे फूला हुआ है जैसे इन्हें लड्डू खिलाकर बैठाया गया हो. सिर पर टोपी और उसपर लगा मोरपंख लगाए डेढ़ साल के आद्विक बेहद प्यारे लग रहे हैं.
अगर किसी बच्चे को सचमुच बाल कान्हा के हर आभूषण को पहनाकर तैयार किया गया है तो वो छोटे से लड्डू गोपाल हैं. सिर पर मोर पंख से लेकर गले में मोतियों की माला और कमर पर बंधी बांसुरी तक इनकी एक्सेसरीज में शामिल है.
राधा रानी की बचपन की यह झलक मन मोह लेने वाली है. छोटी से ऐरीन कौर सिर पर फूलों का टियारा पहने हुए हैं और माथे पर मांग टीका, गले मे हार और हाथों में फूलों के कड़े पहने दिख रही हैं. इनकी मुस्कान दिल जीत लेती है.
जन्माष्टमी पर इन नन्हीं गुड़िया को भी देख लीजिए. माथे पर फूलों का मांग टीका, हाथों में लाल-लाल चूड़ियां और रंगबिंरगा लहंगा-चोली वाहवाही लूटने के लिए काफी हैं.
जिस तरह लंबे बालों में कान्हा (Kanha) को फिल्मों में हमने देखा है बिल्कुल उसी तरह का साहिब का लुक है. साहिब ने कान्हा वाले पीले कपड़े पहने हैं और गले में मोतियों की माला भी डाली हुई है.
इन छोटी राधा रानी को भी देख लीजिए. इन्हें आसपास का शायद कुछ ना पता हो लेकिन पोज करना जरूर आता है. मम्मी ने इन्हें रंग-बिरंगे कपड़े पहनाए हैं.
इन भोली-भाली सी राधा को भी देख लीजिए. इनका मोतियों का मांग टीका हर नजर अपनी तरफ खींच रहा है. सुंदर से हरे-संतरी कपड़ों में ये राधा जन्माष्टमी उत्सव में जाने के लिए तैयार हैं.
बाल कृष्ण बने छोटे युवांश आपके मन को भी मोह लेंगे. युवांश को मम्मी ने पूरी तरह कान्हा जैसा तैयार किया है, बस माखन की कमी रह गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं