
इन लुक्स से आपको भी इस वेडिंग सीज़न के लिए कई आइडियाज़ मिल जाएंगे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जाह्नवी कपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं
ऑफ-शोल्डर ट्रेंड आजकल काफी फैशन में हैं.
फेदर लहंगे, साड़ी और गाउन इस वेडिंग सीज़न का हॉट ट्रेंड बनेंगे
1. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर लहंगे में जाह्नवी. इस लहंगे की कीमत लगभग ढाई लाख से ज़्याादा की है. अगर आप इस लहंगे को लेना चाहती हैं कुछ खास ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आपको ये मिल जाएगा.
2. ऑफ-शोल्डर ट्रेंड आजकल काफी फैशन में हैं. आप इसे जाह्नवी कपूर के इस लुक की तरह अपने इंडियन वेयर में भी कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें - दीपिका पादुकोण से ऐश्वर्या-माधुरी तक, जब भंसाली की एक्ट्रेसेस ने पहना इतना भारी-भरकम लहंगा
3. मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर शीयर एम्ब्रॉडेड नेकलाइल और पूफी स्लीव्स वाला गाउन. अगर आपको लहंगा या सूट हेवी लगे तो आप जाह्नवी कपूर के इस तरह के गाउन लुक को ट्राय कर सकती हैं.
4. जाह्नवी कपूर का ये ईज़ी ब्रिज़ी शीयर गाउन लुक आपके पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
5. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर कोल्ड शोल्डर लहंगे में जाह्नवी कपूर. रिसेप्शन या सगाई जैसे फंक्शन्स के लिए ये लुक परफेक्ट है.
6. मनीष मल्होत्रा के एक और फेदर लहंगे में जाह्नवी कपूर. ये लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. फेदर लहंगे, साड़ी और गाउन इस वेडिंग सीज़न का हॉट ट्रेंड बनेंगे.
7. साइड स्लिट ड्रेस में जाह्नवी कपूर. आप इसे बैचलर पार्टी में पहन सकती हैं.
देखें वीडियो - फिगर के हिसाब से शादी का लहंगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं