लहंगे में जाह्नवी कपूर के इन 5 लुक्स को देखकर नजरें नहीं हटेंगी, आप भी कहेंगे स्टनिंग   

जाह्नवी कपूर को साड़ी, सलवार सूट और लहंगा पसंद है. जान्हवी अक्सर ब्रांडेड लहंगे में नजर आती हैं. हर बार जब वह लहंगा पहनती हैं तो उनकी ब्यूटी, चार्म और अट्रैक्शन देखते ही बनता है.

लहंगे में जाह्नवी कपूर के इन 5 लुक्स को देखकर नजरें नहीं हटेंगी, आप भी कहेंगे स्टनिंग   

जाह्नवी कपूर का लहंगे में स्टाइलिश लुक

नई दिल्ली :

जाह्नवी कपूर का अंदाज जितना वेस्टर्न सेंट्रिक है, उतना ही ट्रेडिशनल भी है. वह किसी भी आउटफिट को स्टाइल के साथ कैरी करती हैं. जाह्नवी कपूर को साड़ी, सलवार सूट और लहंगा बेहद पसंद है. जान्हवी अक्सर ब्रांडेड लहंगे में नजर आती हैं. हर बार जब वह लहंगा पहनती हैं तो उनकी ब्यूटी, चार्म और अट्रैक्शन देखते ही बनता है. राहुल मिश्रा के गुलाबी लहंगे में वह सामान्य पारंपरिक लहंगों से अलग रूपांकनों वाले लहंगे में दिख रही हैं. मिनिमल ज्वैलरी और आई मेकअप में वह बेहद सुंदर लग रही हैं. 

जाह्नवी कपूर अधिकतर मनीष मल्होत्रा के लहंगे में दिखती हैं. इस मरमेड फिट लहंगा स्कर्ट को उन्होंने चमकीले हरे रंग की क्रॉप्ड शर्ट के साथ पेयर  किया है. इस लुक में जाह्नवी बेहद  सुंदर और ग्लैमरस  दिख रही हैं. 

इस पीले रंग के लहंगे में जाह्नवी कपूर बेहद खास लग रही हैं. तोरानी के इस मस्टर्ड येलो लहंगे के में उन्होंने वीनेक और स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है.  कढ़ाई वाले इस लहंगे में वह बेहद डिसेंट दिख रही हैं.

मनीष मल्होत्रा के इस क्रिस्क्रॉस ब्रैलेट-कम-ब्लाउज के साथ स्पार्कली लहंगा स्कर्ट साथ जाह्नवी कपूर ने पेयर किया है. यह सिमरी स्पार्कलिंग लहंगे में वह बेहद सिंपल और सुंदर दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है. इसके साथ उन्होंने बस इयररिंग पहना है और अपने बालों को सेट किया है. 

तरुण तहिलियानी के गोल्डन बेस के साथ सेट किए गए इस मल्टी कलर हैवी लहंगा को उन्होंने स्टेटमेंट डैंगलर इयररिंग्स के साथ पेयर किया है. यह लुक जाह्नवी का सिग्नेचर लुक है. इसके साथ उन्होंने ब्रालेट पहना है और कानों में हैवी इयररिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है. इस लुक में वह काफी ग्रेसफुल दिख रही हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com