विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2019

Yoga Day 2019: योगा से चाहिए फायदे, तो कभी ना करें ये 10 गलतियां

21 जून को इंटरनेशनल योग डे (International Yoga Day 2019) मनाया जा रहा है. खास इस दिन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक, हर कोई योग के फायदों के बारे में बता रहा है.

Yoga Day 2019: योगा से चाहिए फायदे, तो कभी ना करें ये 10 गलतियां
योगा करते वक्त ध्यान रखें ये 10 बातें
नई दिल्ली:

21 जून को इंटरनेशनल योग डे (International Yoga Day 2019) मनाया जा रहा है. खास इस दिन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक, हर कोई योग के फायदों के बारे में बता रहा है. योग दिवस (Yog Diwas) से पहले ही पीएम मोदी योगा करते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं. आज उन्होंने ट्विटर पर योगा करते हुए सूर्य नमस्‍कार (Surya Namaskar) के फायदों के बारे में बताया. वहीं, 18 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी वृक्षासन, पार्श्वकोणासन और गोमुखासन जैसे आसन करते हुए शूट करवाया. 

योगा के फायदों से हर कोई वाकिफ है. शरीर से बीमारियों को दूर रखने और स्वस्थ्य रहने के लिए योग से बेहतर और कुछ नहीं, लेकिन योग आसनों को करते वक्त कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. 

Yoga Day से पहले ही शिल्पा शेट्टी की योगा करते हुए तस्वीरें वायरल, आप भी देखिए ज़रा

1. खाने (हैवी मील) के तुरंत बाद योगा ना करें. योग करने से पहले और खाने में 2 से 3 घंटे का गैप रखें.
2. कभी भी गंदी जगहों पर योगा ना करें. हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही योग करें.
3. प्रेग्नेंसी के दौरान योगा डॉक्टर या योगा टीचर से सलाह लेने के बाद ही करें.
4. पीरियड्स के दौरान योगा ना करें.     
5 साल से छोटे बच्चों को योगा नहीं कराना चाहिए. जबरदस्ती तो बिल्कुल नहीं. 
6. अगर आप बीमार हो तो भी योगा को कुछ दिन के लिए रोक दें. खासकर सर्जरी या कमज़ोरी के वक्त.
7. योगा से पहले शराब भी ना पीएं.
8. योगा करते वक्त कभी भी शरीर को जबरदस्ती ना खींचे.
9. हमेशा योगा मैट या फिर कंबल बिछाकर ही योग करें.
10. योगा के दौरान अगर आपको पसीना आए तो उसे अपने आप ही सूखने दें. एकदम से एसी या पंखा ना चलाएं.

लहसुन छिलने का मज़ेदार तरीका, 15 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये वायरल VIDEO

VIDEO: एनडीटीवी इंडिया स्पेशल : क्या है योग, बता रहे हैं निरंजनानंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com