विज्ञापन

International Womens Day 2025 : विमेंस डे पर अपनी पसंदीदा औरत को दें ये तोहफा, बन जाएगा उनका दिन

International Women's Day 2025 : इंटरनेशनल विमेंस डे हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस स्पेशल डे पर आप अपनी पसंदीदा औरत को खास महसूस करा सकते हैं. उनके लिए आप कुछ खास गिफ्ट ले सकते हैं.

International Womens Day 2025 : विमेंस डे पर अपनी पसंदीदा औरत को दें ये तोहफा, बन जाएगा उनका दिन
2025 International Women's Day : विमेंस डे पर वॉच बेस्ट गिफ्ट्स में से एक हैं.

International Women's Day Gift: महिलाओं के लिए हर दिन खास ही होता है. हर दिन उन्हीं का होता है. महिलाओं के लिए एक सबसे ज्यादा खास दिन होता है. जिसे दुनियाभर में मनाया जाता है. ये है इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women's Day 2025). 8 मार्च को हर साल विमेंस डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन उन्हें खास फील कराने के लिए मनाया जाता है. इंटरनेशनल विमेंस डेपर महिलाओं को उनकी अहमियत का एहसास कराना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए. उनका सम्मान कई तरह से किया जाता है. कुछ लोग अपनी पसंदीदा औरत के लिए घर पर ही कुछ स्पेशल प्लान (Plans For Women's Day) करते हैं तो कुछ उन्हें घुमाने के लिए ले जाते हैं. ऑफिस में भी महिलाओं को गिफ्ट (Gifts For Women) दिए जाते हैं. अगर आप इंटरनेशनल विमेंस डेपर अपनी पसंदीदा औरत को कुछ खास गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए ये आइडिया परफेक्ट हैं.

इंटरनेशनल विमेंस डे को इस बार आपको कुछ गिफ्ट बताने वाले हैं जिन्हें आपकी पसंदीदा औरत जिंदगीभर याद रखेगी और हमेशा अपने पास संभालकर रखेगी.

बालों का झड़ना रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए इन पीले बीजों को पीसकर लगाना कर दीजिए शुरू, दिखने लगेगा असर 

International Women's Day 2025: ये हैं महिलाओं के बेस्‍टफ्रेंड, हर पार्टी में निभाते हैं साथ, बनाते हैं उन्‍हें पार्टी की शान

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

ये गिफ्ट आइडिया हैं बेस्ट (Best Gift Idea For Women's Day)

  1. महिलाओं को वॉच काफी पसंद होती हैं. कुछ महिलाओं को अलग-अलग घड़ियों का कलेक्शन रखना भी पसंद होता है. विमेंस डे पर वॉच बेस्ट गिफ्ट्स में से एक है. आप स्मार्टवॉच, चेन वाली वॉच या स्ट्रेप वाली वॉच दे सकते हैं. ये एक प्रोफेशनल और बेस्ट गिफ्ट है.
  2. आजकल कई तरह की चीजें ट्रेंड करती हैं. महिलाओं के लिए ज्वेलरी के हैंपर बहुत मार्केट में आने लगे हैं. जिसमें झुमकी से लेकर नेकलेस तक सब होते हैं. ऐसे ही ऑक्सीडाइज और गोल्डन ज्वैलरी के हैंपर आते हैं. विमेंस डे पर ये हैंपर आपकी पसंदीदा औरत को काफी पसंद आ सकता है.
  3. महिलाओं को सजने संवरने का बहुत शौक होता है. आप उन्हें अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट दे सकते हैं. इसके अलावा स्किन केयर रूटीन के लिए आप क्रीम का हैंपर भी दे सकते हैं. ये सारी चीजें महिलाओं के काम आती हैं और इनका इस्तेमाल करना भी वो बहुत पसंद करती हैं. इसके अलावा लिपस्टिक किट भी एड कर सकते हैं. लिपस्टिक के कॉम्बो आते हैं. इस एक कॉम्बो से ही उनके सारे शेड्स की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी. ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बास्केट भी आप गिफ्ट कर सकते हैं. जिसमें उनके यूज की अलग-अलग चीजें शामिल करवा लें.
  4.  महिलाओं को बैग का भी बहुत शौक होता है. वॉलेट से लेकर टोट बैग तक कई तरह के ऑप्शन बैग्स में देखने को मिलते हैं. अगर वो वर्किंग हैं तो आप उन्हें लैपटॉप बैग भी दे सकते हैं. ये उनके काम आएगा और उन्हें पसंद भी आएगा. आपको बैग में काफी वैरायटी मिल सकती है. आप अपने बजट के हिसाब से बैग ले सकते हैं.
  5. हर महिला को कपड़ों का शौक होता है. उन्हें हमेशा कपड़े चाहिए ही होते हैं. वो कभी ये नहीं कहती हैं कि उनके पास कपड़े हैं. ऐसे में उन्हें उनकी पसंद की ड्रेस देकर खुश कर सकते हैं. अगर आपको उनके फोन से ड्रेस के बारे में पता चल जाए तो उसे ऑर्डर कर सकते हैं. इससे आप उन्हें एक अच्छा गिफ्ट भी दे सकते हैं और उनकी अलमारी में एक नई ड्रेस भी शामिल हो जाएगी.
  6. महिलाओं को परफ्यूम भी बहुत पसंद होते हैं. आप उन्हें एक अच्छे ब्रांड का परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. वो हमेशा उनके साथ रहेगा और जब भी वो उसे लगाएंगी तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी. परफ्यूम की फ्रेग्नेंस महिला की पसंद के हिसाब से लें ताकि वो उसे यूज करें. बहुत ज्यादा स्ट्रांग फ्रेगरेंस वाला परफ्यूम लेने से बचें.

इस तरह के कई गिफ्ट आप विमेंस डे पर अपनी पसंदीदा महिला को दे सकते हैं. उनके लिए सबसे खास गिफ्ट आपका टाइम और प्यार भी होगा. आप उन्हें जितनी रिस्पेक्ट देंगे उतना ही वो ज्यादा खुश रहेंगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: