International Nurses Day: हर साल 12 मई के दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिवस भी होता है जिनका जन्म 1820 में हुआ था. फ्लोरेंस नाइटिंगेल आधूनिक नर्सिंग की फाउंडर थीं और इन्हें 'द लेडी विद द लैंप' के नाम से भी जाना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के पीछे नर्सों के हेल्थकेयर में योगदान को उजागर करना और उन्हें धन्यवाद देने जैसे कारण निहित हैं. महामारी के दौरान खासतौर से हमें नर्सों (Nurses) की जरूरत समझ आई थी जब हफ्तों तक अस्पताल का स्टाफ घर जाए बिना लोगों की सेवा में लगा था. नर्सों की सुरक्षा, सेफ्टी मेंटल हेल्थ सपोर्ट, समय पर तनख्वाह और गाइडेंस आदि की बात नर्स दिवस पर की जाती है.
अगर आपके परिवार में कोई नर्स है, आपके परिचित में है या फिर सामान्य तौर पर भी आप सभी को नर्स दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए शुभकामना संदेश आपके काम आएंगे.
नर्स दिवस के शुभकामना संदेश | Nurses Day Wishes
1. सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा
निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेद,
भाव के ख्याल रखती हो
है जनमानस से लगाव तुम्हारा.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते हैं
लेकिन वो साथ हर बार देती है,
अपनी सेवा से नर्स समाज को
उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
अपनी हर तकलीफ को भुलाकर
दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,
अपने जख्मों को छोड़कर नर्स
दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में
जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी,
नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को
दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों को नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं