विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2024

International Mother Language Day 2024: आज है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, जानिए इस दिन का महत्व, भेजिए सभी को ये बधाई संदेश 

International Mother Language Day Wishes: हर साल 21 फरवरी के दिन अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत कब हुई थी जानिए यहां. 

International Mother Language Day 2024: आज है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, जानिए इस दिन का महत्व, भेजिए सभी को ये बधाई संदेश 
International Mother Language Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सभी को दीजिए इस दिन की बधाई. 

International Mother Language Day 2024: भाषा एक ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति अपनी बात दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाता है. कहते हैं भाषा एकदूसरे से जोड़ने वाली होती है. हर साल 21 फरवरी के दिन अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत बांग्लादेश द्वारा की गई थी और साल 1999 में यूनेस्को जनरल कोंफ्रेंस ने इस पर हामी भर दी थी. इसके बाद से 21 फरवरी, 2000 से यह दिन विश्वभर में मनाया जाने लगा. साल 2024 में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की थीम (Theme) ‘बहुभाषी शिक्षा है पीढ़ीगत शिक्षा का आधार' है. इस दिन आप भी अपने परिचितों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस दिन के शुभकामना संदेश (Wishes) भेजकर बधाई दे सकते हैं. 

4 महीने की बच्ची ने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, पहचानी 120 चीजें, जानिए बच्चों में कैसे आती है यह प्रतिभा 

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बधाई संदेश | International Mother Language Day Wishes

मातृभाषा होती है बड़ी प्यारी,
सदैव बनी रहे इससे अपनी यारी,
मातृभाषा सदैव दिल में बसती है
इसलिए बढ़ती है इससे दिलदारी. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं! 

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिन्‍दी हूं. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

भावनाओं की सरल अभिव्यक्ति,
मातृभाषा की है सबसे बड़ी शक्ति. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

जिसमें हो नई उमंग और हो नई आशा,
वही होती है दिल में बसने वाली मातृभाषा. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

जिसमें शब्दों के भाव
दिल से निकलते हैं,
वो होती है मातृभाषा,
जिसे बिना डरे बोलते हैं
वो होती मातृभाषा,
जिसे बोलने में अपनी
आन-बान-शान समझते हैं
वो होती है मातृभाषा. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

यदि देश को बनाना है महान,
तो अपनी मातृभाषा का करें सम्मान. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

ना करो हिंदी की चिंदी
हिंदी तो है देश की बिंदी. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का पर्व है,
आज भी मुझे मातृभाषा बोलने पर गर्व है. 
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com