International Labour Day 2020: विश्वभर में 1 मई (1st May) को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. यह दिन कामकाजी लोगों के सम्मान में मनाया जाता है. भारत में मजदूर दिवस (Workers Day) की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को चेन्नई से की थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थी. इस दिन को मजदूरों के काम के घंटों को कम करवाने के मकसद से मनाना शुरू किया गया था. दरअसल, उस वक्त मजदूर दिन में 10 से 15 घंटे काम किया करते थे.
ऐसे में कामकाजी लोगों को इस मौके पर बधाई देना तो बनता है. इस वजह हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के ये मैसेज (International Labour Day Messages) लाए हैं. तो इन्हें अपने कामकाजी दोस्तों को भेजकर घर बैठे ही शुभकामनाएं दे सकते हैं
किसी को क्या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मज़दूर हैं हम !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं !!!
अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मज़दूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं !!!
मज़दूर ऊंचाई की नींव है,
गहराई में है पर अन्धकार में क्यों,
उसे तुच्छ ना समझना, वो देश का गुरूर है !!!
Happy Labor Day
हाथों में लाठी है,
मजबूत उसकी कद-काठी है,
हर बाधा वो कर देता है दूर,
दुनिया उसे कहती है मज़दूर !!!
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
अगर इस जहां में मज़दूर का न नामों-निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता !!!
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
लोगों ने आराम किया और छुट्टी पूरी की,
1 मई को भी मज़दूरों ने मज़दूरी की !!!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं