विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

Happy Labour Day 2020: कामकाजी दोस्तों और ऑफिस कलीग्‍स को भेजें ये मैसेंज और दें मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

Happy May Day 2020: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थी. इस दिन को मजदूरों के काम के घंटों को कम करवाने के मकसद से मनाना शुरू किया गया था. दरअसल, उस वक्त मजदूर दिन में 10 से 15 घंटे काम किया करते थे. 

Happy Labour Day 2020: कामकाजी दोस्तों और ऑफिस कलीग्‍स को भेजें ये मैसेंज और दें मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
International Labor Day 2020: इन मैसेज के साथ दें दोस्तों को शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

International Labour Day 2020: विश्वभर में 1 मई (1st May) को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. यह दिन कामकाजी लोगों के सम्मान में मनाया जाता है. भारत में मजदूर दिवस (Workers Day) की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को चेन्नई से की थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थी. इस दिन को मजदूरों के काम के घंटों को कम करवाने के मकसद से मनाना शुरू किया गया था. दरअसल, उस वक्त मजदूर दिन में 10 से 15 घंटे काम किया करते थे. 

ऐसे में कामकाजी लोगों को इस मौके पर बधाई देना तो बनता है. इस वजह हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के ये मैसेज (International Labour Day Messages) लाए हैं. तो इन्हें अपने कामकाजी दोस्तों को भेजकर घर बैठे ही शुभकामनाएं दे सकते हैं

किसी को क्‍या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मज़दूर हैं हम !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं !!!

rfjp2p3o

अमीरी में अक्सर अमीर अपने सुकून को खोता है,
मज़दूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है !!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं !!!

ek8hukto

मज़दूर ऊंचाई की नींव है,
गहराई में है पर अन्धकार में क्‍यों,
उसे तुच्छ ना समझना, वो देश का गुरूर है !!!
Happy Labor Day

0o246bmo

हाथों में लाठी है,
मजबूत उसकी कद-काठी है,
हर बाधा वो कर देता है दूर,
दुनिया उसे कहती है मज़दूर !!!
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

j5l80kr

अगर इस जहां में मज़दूर का न नामों-निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही ताज महल होता !!!
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

3r6uind8

लोगों ने आराम किया और छुट्टी पूरी की,
1 मई को भी मज़दूरों ने मज़दूरी की !!!
मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

rla74o88

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com