विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2020

International Day of the Girl Child 2020: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शेयर करें, ये स्लोगन और Quotes

हर साल 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गर्ल चाइल्ड डे यानि की शिशु बालिका दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अपनाए गए एक प्रस्ताव को पारित किया था.

International Day of the Girl Child 2020: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शेयर करें, ये स्लोगन और Quotes
International Day of the Girl Child 2020: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शेयर करें, ये स्लोगन और Quotes

International Day of the Girl Child 2020: हर साल 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस(International Day of the Girl Child) के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गर्ल चाइल्ड डे यानि की शिशु बालिका दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अपनाए गए एक प्रस्ताव को पारित किया था. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में समान दर्जा दिलाना है. आज भी दुनियाभर में लड़कियों को कुछ करने से पहले समाज की कुरीतियों और ताने सहने पड़ते है. यहां हम आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस(International Day of the Girl Child) के कुछ स्लोगन और Quotes लेकर आएं हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस( International Day of the Girl Child) के प्रति उन्हें जागरूक कर सकें.

यह भी पढ़ें- World Mental Health Day 2020: मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक बीमारी में फर्क समझना क्यों है जरूरी?

International Day of the Girl Child 2020 Slogan

qghfiho8

बेटी हैं कुदरत का उपहार,

जीने का इसको दो अधिकार

kd6m4n18

बेटी को मरवाओगे तो

दुल्हन कहा से लाओगे

vpv1mo18

माँ चाहिए…पत्नी चाहिए…बहन चाहिए…

फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए

c79g6l

बेटी तो है जग की जननी,

हमें रक्षा अब इसकी करनी

faloc9s

कन्या संतान बचानी है,

भ्रूण हत्या मिटानी है

dnm6n1

बेटी कुदरत का है उपहार,

इसको जीने का दो अधिकार

यह भी पढ़ें- World Mental Health Day 2020: नींद की कमी आपके मानसिक स्वास्थ्य को करती है प्रभावित, जानें इसके पीछे का कारण

International Day of the Girl Child 2020 Quotes

a8qf1v2o

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,

समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ

61j4hlag

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

p2k4omhg

बेटी है तो कल है

6gafnch

जिस घर में होता बेटी का सम्मान,

वह घर होता स्वर्ग समान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com