
Dating Survey On Effort Vs Annoyance: डेटिंग शब्द कुछ साल पहले तक अजीब लगता था. लेकिन अब रिलेशनशिप शुरू करने का ये तरीका काफी आम हो गया है. ऑनलाइन भी अब डेटिंग (Online Dating Apps) के लिए किसी पार्टनर को ढूंढना और उसके साथ डेट पर जाना काफी आसान हो गया है. पर सवाल ये है कि ये जितना आसान दिखता है क्या युवतियों और महिलाओं के लिए इतना ही आसान है भी. डेटिंग एप ने इस बारे में एक सर्वे किया. वूमेंस डे के मौके पर इस ऐप ने करीब 8500 महिलाओं से जाना कि डेटिंग की इच्छा या एफर्ट (Sahi Date Kaise Chune) और प्रेशर के बीच क्या कुछ अंतर है. चौंकाने वाली बात ये है कि 5 से करीब 2 महिलाओँ ने कहा कि सच में दिलचस्पी हो तो डेटिंग अच्छी लगती है. कोई जरूरत से ज्यादा कोशिश करके डेट पर जाता है तो वो प्रेशर लगने लगता है.
QuackQuack का सर्वे ( Survey)
- डेटिंंग ऐप का ये सर्वे 20 से 35 साल की महिलाओं के बीच किया गया, जो अलग-अलग शहरों, प्रोफेशन और बैकग्राउंड से थीं.
- उनसे पूछा गया कि वे कोशिश और जरूरत से ज्यादा कोशिश के बीच क्या फर्क महसूस करती हैं.
- सही डेटिंग कैसे हो और डेटिंग के दौरान सुरक्षित रहने के तरीके क्या हैं.
इस बारे में ऐप के फाउंडर और CEO, रवि मित्तल ने खुद भी अपनी राय शेयर की है. रवि मित्तल के मुताबिक डेटिंग का फैसला करते समय इमोशनल इंटेलिजेंस रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. ऑनलाइन डेटिंग में अच्छी केमिस्ट्री तभी बनती है, जब दो लोग एक-दूसरे को स्पेस देते हैं. जब दोनों की तरफ से डेटिंग को लेकर इंटरेस्ट होता है. तभी डेट दिलचस्प बनती है.
कैसे समझें चैटिंग इंटरेस्ट है या मजबूरी (How To Know Dating Is Interest Or Insistence)
चैट से समझें इशारा (Chatting Response)- 25-30 साल की 2876 महिलाओं ने बताया कि अगर आपका मैच समय पर रिप्लाई नहीं कर रहा, तो ये इशारा है कि वो दिलचस्पी नहीं रखता.
- 5 में से 3 महिलाओं ने कहा कि अगर किसी ने तय समय में जवाब नहीं दिया, तो बार-बार मैसेज करना जरूरी नहीं.
- 38% महिलाओं को लगता है कि कोई रिप्लाई नहीं कर रहा है तो समझ जाएं कि जबरदस्ती कनेक्शन जोड़ने की कोशिश हो रही है. जिसे रोक देना चाहिए.
- Tier 1 और Tier 2 शहरों की 28% महिलाओं ने कहा कि वे 2-3 हफ्ते की बातचीत के बाद ही सोशल मीडिया शेयर करती हैं.
- उनमें से 22% महिलाओं ने माना कि उनके मैच ने उनको पूरा स्पेस दिया और सिर्फ डेटिंग ऐप पर ही बातचीत जारी रखी.
- महिलाओं ने बताया कि सोशल मीडिया इंफो शेयर करना हमेशा चैटिंग का न्योता नहीं होता.

- सर्वे में पाया गया कि 24 साल से कम उम्र की 19% महिलाएं सीधे ‘No' कहने में असहज महसूस करती हैं. सीधे मना करने की जगह वो घुमा फिराकर कर इंकार करती हैं
- Tier 1, 2 और 3 शहरों की 3 में से 4 महिलाओं ने कहा कि ‘मैं बिजी हूं' या ‘देखते हैं' का मतलब आमतौर पर ‘ना' ही होता है.
- फ्लर्टिंग तभी अच्छी लगती है जब सामने वाला भी उसी मूड में हो.
- 30+ उम्र की 17% महिलाओं ने कहा कि उन्होंने फ्लर्ट करने की कोशिश की.
- 3533 महिलाओं ने माना कि अगर सामने वाला ठीक से जवाब न दे तो कोशिश छोड़ देनी चाहिए.
दिलचस्पी और जिद के बीच फर्क समझें (Difference Between Interest And Insistence)
- दिलचस्पी अच्छी होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा जोर देना चीजों को खराब कर सकता है.
- 6 में से 2 महिलाओं ने कहा कि कई बार लोग समझ ही नहीं पाते कि बार-बार मैसेज करना सामने वाले को परेशान कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं