विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

लॉकडाउन तोड़ने वालों को इस देश में दी जा रही अजीब सजा, भूतिया घरों में कर रहा है बंद

सर्जन ने कहा, ''प्लूफू में रहने वाले दो लोग सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए तैयार थे लेकिन बाद में उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया. इस वजह से उन्हें एक भूतिया घर में बंद कर दिया गया है''.

लॉकडाउन तोड़ने वालों को इस देश में दी जा रही अजीब सजा, भूतिया घरों में कर रहा है बंद
इंडोनेशिया में लोगों को ये सजा दी जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इन देशों में लॉकडाउन के नियमों को ना मानने वाले लोगों को सजा देने के लिए हर जगह अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंडोनेशिया में जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें पुलिस भूतिया घरों में बंद कर रही है. 

Tribun Jateng News के मुताबिक, जो लोग कुछ वक्त पहले ही अन्य शहरों या फिर दूसरे आइसलैंड से से वाप लौटे हैं उन्हें 14 दिन के लिए खुद को घरों में बंद करने के लिए कहा गया है. हालांकि, इनमें से कुल लोग प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं और उन लोगों को एक चावल के खेतों के बीच में स्थित भूतिया घर में बंद किया जा रहा है. 

Suara News के मुताबिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के लिए सर्जन रेजेंट कुस्दीनार उतुंग युनी सुकोवाती ने अपने ऑफिसर्स से इस भूतिया घर को साफ करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ''अगर कोई भी सेल्फ आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करता है तो बहुत से गांव मेरी पर्मिशन के बाद उन लोगों को किसी पुराने स्कूल या घर में बंद कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एक भूतिया घर में बंद भी किया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान उनके खाने पीने का खयाल रखा जाएगा और नियमित रूप से उन्हें मॉनिटर किया जाएगा.''

सर्जन ने कहा, ''प्लूफू में रहने वाले दो लोग सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए तैयार थे लेकिन बाद में उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया. इस वजह से उन्हें एक भूतिया घर में बंद कर दिया गया है. अगर उन्होंने नियम माने होते तो उन्हें उस घर में बंद नहीं किया जाता''.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com