कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इन देशों में लॉकडाउन के नियमों को ना मानने वाले लोगों को सजा देने के लिए हर जगह अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंडोनेशिया में जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें पुलिस भूतिया घरों में बंद कर रही है.
Tribun Jateng News के मुताबिक, जो लोग कुछ वक्त पहले ही अन्य शहरों या फिर दूसरे आइसलैंड से से वाप लौटे हैं उन्हें 14 दिन के लिए खुद को घरों में बंद करने के लिए कहा गया है. हालांकि, इनमें से कुल लोग प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं और उन लोगों को एक चावल के खेतों के बीच में स्थित भूतिया घर में बंद किया जा रहा है.
In Sragen, Java Island, a long-abandoned and "spooky" house was outfitted with beds to lock up stubborn recently-arrived residents who refused to spend their two-week quarantine at homes https://t.co/TL2sZOz5xh
— Andreas Harsono (@andreasharsono) April 21, 2020
Suara News के मुताबिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के लिए सर्जन रेजेंट कुस्दीनार उतुंग युनी सुकोवाती ने अपने ऑफिसर्स से इस भूतिया घर को साफ करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ''अगर कोई भी सेल्फ आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करता है तो बहुत से गांव मेरी पर्मिशन के बाद उन लोगों को किसी पुराने स्कूल या घर में बंद कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एक भूतिया घर में बंद भी किया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान उनके खाने पीने का खयाल रखा जाएगा और नियमित रूप से उन्हें मॉनिटर किया जाएगा.''
सर्जन ने कहा, ''प्लूफू में रहने वाले दो लोग सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए तैयार थे लेकिन बाद में उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया. इस वजह से उन्हें एक भूतिया घर में बंद कर दिया गया है. अगर उन्होंने नियम माने होते तो उन्हें उस घर में बंद नहीं किया जाता''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं