
गूगल (Google) द्वारा किए गए एक वैश्विक अध्ययन के अनुसार, अच्छी सेल्फी (Selfie) लेने के लिए अमेरिका और भारत में ‘फिल्टर' (तस्वीर को सुंदर बनाने की तकनीक) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. अध्ययन में हिस्सा लेने वाले लोगों में जर्मनी के विपरीत, भारतीय लोगों ने बच्चों पर ‘फिल्टर' के असर को लेकर अधिक चिंता व्यक्त नहीं की. अध्ययन के अनुसार, ‘एंड्रॉयड' यंत्र में ‘फ्रंट कैमरे' (स्क्रीन के ऊपर लगे कैमरे) से 70 प्रतिशत से अधिक तस्वीरें ली जाती है. भारतीयों में सेल्फी लेने और उसे दूसरे लोगों से साझा करने का काफी चलन है और खुद को सुंदर दिखाने के लिए वे ‘फिल्टर' (Filter) को एक उपयोगी तरीका मानते हैं.
Google Meet में जुड़ा नया 'Raise Hand' फीचर, मीटिंग के दौरान वर्चुअली खड़ा कर सकते हैं हाथ
अध्ययन में कहा गया, ‘‘ भारतीय महिलाएं, खासकर अपनी तस्वीरों को सुंदर बनाने के लिए उत्साहित रहती हैं और इसके लिए वे कई ‘फिल्टर एप' तथा ‘एडिटिंग टूल' (Editing Tool) lका इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए ‘पिक्स आर्ट' तथा ‘मेकअप प्लस' (Makeup Plus)का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अधिकतर युवा ‘स्नैपचैट' (Snapchat) का इस्तेमाल करती हैं.'' उसने कहा, ‘‘ सेल्फी लेना और साझा करना भारतीय महिलाओं के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है कि यह उनके व्यवहार और यहां तक कि घरेलू अर्थशास्त्र को भी प्रभावित करता है. कई महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें सेल्फी लेनी होती है तो वे इसके लिए पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनती.''
Google Pixel स्मार्टफोन्स में आने वाले समय में नहीं मिलेगी 'अनलिमिटेड' Google Photos स्टोरेज सुविधा
अध्ययन के अनुसार. भारतीय पुरुष भी सेल्फी लेने और ‘फिल्टर' का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं, लेकिन वे खुद कैसे दिख रहे हैं, उससे अधिक तस्वीर के पीछे की कहानी पर अधिक ध्यान देते हैं. भारतीय अभिभावकों ने वहीं बच्चों पर ‘फिल्टर' के असर को लेकर अधिक चिंता व्यक्त नहीं की. वे बच्चों के ‘फिल्टर' के इस्तेमाल को लेकर उनका रवैया बेहद सहज था और इसे वह एक मौज-मस्ती की गतिविधी के तरह देखते हैं. अध्ययन में कहा गया कि भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग या गोपनीयता और स्मार्टफ़ोन की सुरक्षा के बारे में अधिक चिंतित थे.
Google ने बच्चों के इन तीन लोकप्रिय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, जानें वजह
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं