विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2021

independence day 2021 : सोशल मीडिया पर डालना चाहती हैं आजादी के जश्न की फोटो, तो कुछ इस तरह कीजिए तिरंगा मेकअप

independence day : अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि इंडिपेंडेंस डे पर किस तरह करें देश के प्रति अपनी फिलिंग्स को एक्सप्रेस करें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ट्राई कलर मेकअप के बारे में, इसके जरिए आप आजादी के जश्न में तिरंगा अपने चेहरे पर सजा सकते हैं.

independence day 2021 : सोशल मीडिया पर डालना चाहती हैं आजादी के जश्न की फोटो, तो कुछ इस तरह कीजिए तिरंगा मेकअप
आजादी के जश्न में तिरंगा अपने चेहरे पर सजा सकते हैं. ये आपकी फीलिंग को एक्सप्रेस करने में करेगा आपकी मदद.
नई दिल्‍ली:

independence day : हर साल हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाते हैं. हर कोई इस दिन देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आता है. लोग तिरंगे के कलर का ड्रेस पहने दिखाई देते हैं तो कई लोग तिरंगा अपने घर पर फहराते हैं. अलग-अलग तरह से इंडियंस अपने देशभक्ति की भावना का इजहार करते हैं. अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि इंडिपेंडेंस डे पर किस तरह करें देश के प्रति अपनी फिलिंग्स को एक्सप्रेस करें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ट्राई कलर मेकअप के बारे में, इसके जरिए आप आजादी के जश्न में तिरंगा अपने चेहरे पर सजा सकते हैं. ये मेकअप आपको देगा अलग लुक साथ ही आपकी फीलिंग को एक्सप्रेस करने में करेगा आपकी मदद. जाने कैसे कर सकते हैं आप आजादी के जश्न का मेकअप.

1. इस दिन खास तिरंगे वाले आउटफिट के साथ आप अपनी आंखों को भी तिरंगे के रंग में तब्दील कर सकते हैं. आंखों का मेकअप करने के लिए आपको केसर , हरे, और सफेद रंग के आईशैडो और काजल की जरूरत पड़ेगी.

2. अगर तीन रंग का मेकअप आंखों पर करना आपको मुश्किल लग रहा है तो आप आंखों का मेकअप थोड़ा डिफरेंट स्टाइल से भी कर सकते हैं. इसके लिए आंखों पर केसर रंग का आईशैडो, ब्लश को हरा और काजल सफेद रंग का भी लगा सकते हैं. आप चाहें तो माथे पर सफेद रंग की छोटी सी बिंदी आप के इस सिंपल लुक को कंप्लीट कर सकती है.

3. अगर आप पूरे फेस पर ट्राई कलर मेकअप करना चाहते हैं तो तिरंगे के तीनों रंगों लेकर अपने cheeks पर तिरंगे के ही सीक्विंस में लाइन बना दें. ये देखने में बहुत अच्छा और बेहद ट्रेंडी लुक देता है.

4. अगर आपको ट्राई कलर ड्रेस के साथ सिंपल लुक पसंद है तो आप आंखों के ऊपर और नीचे ऑरेंज और ग्रीन कलर से आई मेकअप कर सकते हैं. इस मेकअप को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट स्टोन बिंदी या फिर व्हाइट कलर की ऐसेसरीज भी कैरी कर सकते हैं 

5. अगर आपको ज्यादा ग्लैमरस आई मेकअप पसंद है तो चीक्स पर ट्राई कलर मेकअप के साथ ही आप ब्लू कलर का लाइनर अपनी आंखों में लगा सकते हैं. ये आपको ट्राई कलर के साथ ही बहुत ही कूल और ग्लैमरस लुक देगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
independence day 2021 : सोशल मीडिया पर डालना चाहती हैं आजादी के जश्न की फोटो, तो कुछ इस तरह कीजिए तिरंगा मेकअप
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com