भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने एक ऐसा रोबोट तंत्र तैयार किया है, जो पौधों में होने वाले रोगों की पहचान करने में सक्षम है. संस्थान के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया, कि इस रोबोटिक प्रणाली में एक वाहन लगा है, जो खेतों में घूम सकता है. इसके अलावा रोबोट में एक ऐसा यंत्र है जो कैमरे को पकड़ सकता है और इसमें कीटनाशक का छिड़काव करने लिए एक नलिका भी है. इस तंत्र को विकसित करने वाले दल के मुखिया प्रोफेसर डी के प्रतिहार ने कहा, ‘‘हमारा यंत्र कैमरा और तस्वीरों के जरिए पौधों में होने वाले रोगों का पता लगा सकता है और उसे दूर कर सकता है.'' उन्होंने कहा, कि इसकी सहायता से किसान पौधों में ठीक तरह से रोगों का पता लगा सकेंगे. प्रतिहार ने कहा, कि इस यंत्र के जरिए कीटनाशक का छिड़काव करने से किसानों को छिड़काव के दौरान स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है. इस यंत्र का डिजाइन मुंबई की एक कंपनी ने तैयार किया है, उन्होंने कहा, कि अभी इस पर और काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें- IIT खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार की ऐसी सुई, दवा देते समय नहीं होगा दर्द...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)@IITKgp develops develops robotic solution for plant disease management. The robotic system is capable of identifying the plant diseases (say vegetables, maize etc.) through the camera-captured image analysis and spraying the appropriate pesticide, as the situation demands. pic.twitter.com/DYYhCAu6kF
— IIT Kharagpur???????? #StaySafe (@IITKgp) October 7, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं