IIT खड़गपुर ने पौधों में होने वाले रोगों की पहचान के लिए रोबोट प्रणाली विकसित की

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने एक ऐसा रोबोट तंत्र तैयार किया है, जो पौधों में होने वाले रोगों की पहचान करने में सक्षम है. संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया, कि इस रोबोटिक प्रणाली में एक वाहन लगा है, जो खेतों में घूम सकता है.

IIT खड़गपुर ने पौधों में होने वाले रोगों की पहचान के लिए रोबोट प्रणाली विकसित की

IIT खड़गपुर ने पौधों में होने वाले रोगों की पहचान के लिए रोबोट प्रणाली विकसित की

कोलकाता:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने एक ऐसा रोबोट तंत्र तैयार किया है, जो पौधों में होने वाले रोगों की पहचान करने में सक्षम है. संस्थान के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया, कि इस रोबोटिक प्रणाली में एक वाहन लगा है, जो खेतों में घूम सकता है. इसके अलावा रोबोट में एक ऐसा यंत्र है जो कैमरे को पकड़ सकता है और इसमें कीटनाशक का छिड़काव करने लिए एक नलिका भी है. इस तंत्र को विकसित करने वाले दल के मुखिया प्रोफेसर डी के प्रतिहार ने कहा, ‘‘हमारा यंत्र कैमरा और तस्वीरों के जरिए पौधों में होने वाले रोगों का पता लगा सकता है और उसे दूर कर सकता है.'' उन्होंने कहा, कि इसकी सहायता से किसान पौधों में ठीक तरह से रोगों का पता लगा सकेंगे. प्रतिहार ने कहा, कि इस यंत्र के जरिए कीटनाशक का छिड़काव करने से किसानों को छिड़काव के दौरान स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है. इस यंत्र का डिजाइन मुंबई की एक कंपनी ने तैयार किया है, उन्होंने कहा, कि अभी इस पर और काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें- IIT खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार की ऐसी सुई, दवा देते समय नहीं होगा दर्द...



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com