![फ्रेंड को भेजना चाहते हैं केक... तो अमेजॉन आपके लिए हाजिर है फ्रेंड को भेजना चाहते हैं केक... तो अमेजॉन आपके लिए हाजिर है](https://c.ndtvimg.com/2023-02/iop10vfg_fanta-cake-orange_625x300_10_February_23.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
आमतौर पर हम अमेजॉन पर ग्रोसरी, गैजेट या फिर आउटफिट खरीदना पसंद करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि अब अमेजॉन आपकी हर तरह की फरमाईश पूरी करने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है. जिनमें से एक है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके स्पेशल डे पर केक भेजना. जी हां, मात्र एक क्लिक से आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं. इतना ही नहीं आप केक के साथ खूबसूरत फ्लावर भी गिफ्ट कर सकते हैं.
यहां आपको चॉकलेट केक, प्लम केक, किटकेट केक, रेड वेलवेट केक, पाइनेपल केक, ओरियो केक तक आपको सब कुछ मिल जाएगा. आप अपनी पसंद के हिसाब से एक या आधा किलो केक ऑर्डर कर सकते हैं. आप इवेंट के हिसाब से भी यहां से केक ऑर्डर कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुछ स्पेशल केक, जो आप अमेजॉन से ऑर्डर कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुश कर सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं