विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2021

साड़ी में चाहिए स्मार्ट और सेलिब्रिटी लुक तो शनाया कपूर के इस हेयर स्टाइल को करें ट्राई, फैशन में है ये एलिगेंट जूड़ा

अगर आप भी अपनी किसी नियर एंड डियर की वेंडिंग में जाने की प्लानिंग कर रही हैं और डिजाइनर आउटफिट चूज़ कर चुकी हैं लेकिन अब तक हेयर स्टाइल फाइनल नहीं कर पाई हैं तो ये खबर आपके काम की है.

साड़ी में चाहिए स्मार्ट और सेलिब्रिटी लुक तो शनाया कपूर के इस हेयर स्टाइल को करें ट्राई, फैशन में है ये एलिगेंट जूड़ा
शनाया कपूर के इस हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
नई दिल्ली:

वेडिंग सीजन आ गया है और इस सीजन में हर लड़की की सबसे खूबसूरत दिखने ख्वाहिश होती है. अगर आप भी अपनी किसी नियर एंड डियर की वेंडिंग में जाने की प्लानिंग कर रही हैं और डिजाइनर आउटफिट चूज़ कर चुकी हैं लेकिन अब तक हेयर स्टाइल फाइनल नहीं कर पाई हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एथिनिक लुक में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने वाली वो हेयर स्टाइल जिसे देखकर लोग आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. सेलिब्रिटीज को हम स्टाइल आइकॉन मानते हैं ऐसे में अगर सेलिब्रिटी लुक की बात करें तो ज्यादातर एक्ट्रेसेस जब किसी शादी या अवॉर्ड फंक्शन में जाती हैं तो साड़ी लुक के साथ बेहद खूबसूरत और एलिगेंट जूड़ा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करता है. इन दिनों संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जो अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं उनका स्टाइलिश और एलिगेंट बन बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी साड़ी पहन रही हैं और अपने लुक को ग्रेसफुल और एलिगेंट बनाने के साथ-साथ स्टाइलिश टच भी देना चाहती हैं तो शनाया कपूर के इस हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

शनाया कपूर का ये स्टाइलिश बन देगा एलिगेंट लुक

अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और रोजाना ऑफिस साड़ी पहन कर जाती हैं और इस बात से कंफ्यूज है कि आखिर रोज कौन सी हेयर स्टाइल करके जाएं, तो स्टाइलिश और स्मार्ट लुक पाने के लिए आप शनाया कपूर की तरह सिंपल लेकिन स्टाइलिश बन बना सकती हैं. ये बन आपको एलिगेंट लुक देने के साथ ही आपके कंफर्ट का भी पूरा ख्याल रखेगा. शनाया कपूर की तरह इस जूड़े को आप ऑफिस में तो बना ही सकती हैं लेकिन अगर इसे पार्टी लुक में कन्वर्ट करना है तो आप इस जूड़े में फूलों का गजरा लगा सकती हैं. ये बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लुक देगा और यकीन मानिए आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे. इस स्टाइलिश बन के साथ हैवी इयररिंग्स आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.

ऐसे बनाएं ये ख़ूबसूरत जूड़ा

साड़ी पर ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश बन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को 2 सेक्शन में डिवाइड कर लें. अब बालों को हल्का सा मोड़ कर कानों के पीछे  कर लें. इसके बाद पूरे बालों को एक साथ करके पोनीटेल बनाएं और फिर छोटी-छोटी लेयर्स ले कर उन्हें दूसरी तरफ की लेयर से मिलाकर गूंथ लें. ऐसा करके धीरे-धीरे रोल बनाते हुए बालों को पिनअप करते जाएं. आखिर में बालों को मोड़कर जूड़े का शेप दें. अब अपने इस बन को या तो गजरे से सजाएं या फिर हेयर एक्सेसरीज या हेयर पिन लगाकर अपने इस लुक को कंप्लीट करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shanaya Kapoor Trendy Hairstyle, Amazing Hairstyle For Saree, साड़ी में चाहिए स्टाइलिश लुक तो बनाएं ऐसा जूड़ा, Shanaya Kapoor, Shanaya Kapoor Instagram, Shanaya Kapoor Picture
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com