विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

चाहिए बार्बी डॉल जैसा क्यूट लुक तो नीति टेलर की फ्रिल गाउन को करें कॉपी, घर में रखी पुरानी साड़ी से भी करा सकते हैं डिजाइन

किसी फ्रेंड की वेडिंग हो या फिर फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने का मूड. पार्टी से ज्यादा इस बात की टेंशन होती है कि आखिर क्या पहन कर जाएं जो सबसे अट्रैक्टिव और अमेजिंग लगे. अगर आप भी इसी कशमकश में हैं तो नीति टेलर (niti taylor) का फ्रिल गाउन आपकी मदद कर सकता है.

चाहिए बार्बी डॉल जैसा क्यूट लुक तो नीति टेलर की फ्रिल गाउन को करें कॉपी, घर में रखी पुरानी साड़ी से भी करा सकते हैं डिजाइन
आप नीति टेलर (niti taylor) के फ्रिल गाउन के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं. 

नए साल का धमाल मचाने का वक्त नजदीक आ चुका है. ऐसे में जाहिर तौर पर सबसे खूबसूरत और फैशनेबल दिखने की आपकी तैयारी शुरू हो चुकी होगी. तो अगर आप किसी भी पार्टी में सबसे खूबसूरत और क्यूट दिखने की प्लानिंग कर रही हैं तो एक्ट्रेस नीति टेलर (niti taylor) के इस खूबसूरत फ्रिल अकाउंट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. नीति टेलर इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फैंस को नीति टेलर का फैशन सेंस बेहद पसंद है. तो अगर आप किसी भी महफिल की जान बनना चाहती हैं और पार्टी में स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करने की ख्वाहिश रखती हैं तो नीति टेलर (niti taylor) के फ्रिल गाउन के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं. 

घर पर रखी साड़ी से बनवाएं ये ब्यूटीफ्यूल फ्रिल गाउन

किसी फ्रेंड की वेडिंग हो या फिर फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने का मूड. पार्टी से ज्यादा इस बात की टेंशन होती है कि आखिर क्या पहन कर जाएं जो सबसे अट्रैक्टिव और अमेजिंग लगे. अगर आप भी इसी कशमकश में हैं तो स्टनिंग एक्ट्रेस नीति टेलर (niti taylor) के इस खूबसूरत फ्रिल गाउन को देखकर आपका कंफ्यूजन दूर हो सकता है. दरअसल फैशन चाहे कोई भी हो खुद को रिपीट जरूर करता है. फ्रिल ड्रेसेस का फैशन भी ऐसा ही है जो एक बार फिर लौट कर आया है. बचपन में हमने और आपने यकीनन फ्रिल की फ्रॉक पहनी है और अब वही फ्रिल फ्रॉक डिजाइनर फ्रिल गाउन में तब्दील हो गई है. खास बात ये है कि इस ड्रेस को डिजाइन करना आपको महंगा नहीं पड़ेगा बल्कि घर पर रखी किसी भी खूबसूरत साड़ी से आप ये डिजाइनर ड्रेस डिजाइन करवा सकती हैं. नीति टेलर (niti taylor) के इस खूबसूरती फ्रिल गाउन पर जरा नजर डालिए. किसी भी प्लेन सिल्क या जॉर्जेट की साड़ी से आप ये फ्रिल गाउन डिजाइन करा सकती हैं. गाउन में जहां बड़े-बड़े फ्रिल्स दिए गए हैं वहीं छोटे छोटे से फ्रिल्स देकर गाउन को घेरदार लुक दिया गया है. ये गाउन पहनकर आप बेहद खूबसूरत और बार्बी डॉल जैसी नजर आएंगी और कोई भी आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

फ्रिल साड़ी और ब्लाउज़ का भी चल रहा है ट्रेंड

अगर आप फ्रिल डिजाइन में ही इंडो वेस्टर्न लुक की जगह इंडियन लुक पाना चाहती हैं तो ऐसा करना भी मुमकिन है. दरअसल सिर्फ गाउन ही नहीं इन दिनों फैशन में फ्रिल फ्लेयर्ड साड़ियां और फ्रिल लुक के ब्लाउज भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. ये फ्रिल फ्लेयर्ड साड़ी आपको इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न लुक भी देंगी. साड़ी के लुक को देखकर ऐसा लगेगा जैसे आपने लहंगा कैरी किया हुआ है. ये साड़ी आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. ये आपको डिफरेंट और फैशनेबल लुक देगी. इसे और डिफरेंट बनाने के लिए आप अपनी फ्रिल साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Frill Gown In Fashion, Copy Neeti Taylor's Cute Barbie Dress, पुरानी साड़ी से बनवाएं ऐसा फ्रिल् गाउन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com