
IAS Tina Dabi और आईएएस प्रदीप गवांडे की बीते मार्च सगाई हुई थी.
IAS Tina Dabi Marriage: आईएएस अफसर टीना डाबी आज आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. टीना 2016 बैच की आईएएस हैं तो वहीं प्रदीप 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं. दोनों की शादी जयपुर में होने वाली है. अपनी शादी से पहले टीना और प्रदीप (IAS Pradeep Gawande) ने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सभी से अपनी शादी की खबर साझा की थी. लेकिन, हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम से जाने का फैसला कर लिया. जयपुर में आज दोनों की शादी और आने वाले 22 अप्रैल के दिन शाम के समय रिसेप्शन होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें
Pregnancy tips : प्रेग्नेंसी में कर रही हैं पैक्ड फ्रूट जूस का सेवन तो आज से ही करें बंद वरना बच्चे की सेहत पर पड़ेगा बुरा असर, जानिए कैसे
पेट साफ करने के लिए घंटों बाथरूम में बैठे रहते हैं, तो बस ये फल डाइट में कर लीजिए शामिल, फिर 5 मिनट में Bathroom से बाहर होंगे आप
AC सुबह से शाम और फिर रातभर चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा कम, बस ध्यान रखनी होंगी ये जरूरी 5 बातें

इंस्टाग्राम पर अपनी और मंगेतर आईएएस प्रदीप की तस्वीर शेयर करते हुए टीना ने अपनी खुशी का खुलकर इजहार किया था. टीना ने कैप्शन में लिखा था, "मैंने वो मुस्कुराहट पहन रखी है जो तुमने मुझे दी है." अपनी सगाई की तस्वीरों में टीना और प्रदीप दोनों ही लाल रंग के कपड़ों में नजर आए थे जहां टीना ने लाल साड़ी को चुना था तो प्रदीप ने जींस के ऊपर लाल कुर्ता. खबरों के मुताबिक टीना और प्रदीप अच्छे दोस्त थे जिसके बाद एकदूसरे को हमसफर बनाने का उन्होंने फैसला लिया. जितनी खुशी दोनों के चेहरों पर सगाई के दिन दिखी थी उतनी ही शादी के दिन भी यकीनन नजर आएगी.

इस शादी में बड़े नामी लोगों की उपस्थिती देखने को मिल सकती है, साथ ही टीना और प्रदीप के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शादी (Tina Dabi Marriage) में शिरकत करेंगे. बता दें कि टीना डाबी हाल-फिलहाल जयपुर के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं तो वहीं आईएएस प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.