विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2022

सर्दियों में लगाना चाहते हैं ग्लिसरिन तो जान लीजिए किस तरह करें इस्तेमाल, स्किन को मिलते हैं कई फायदे 

Glycerin For Skin: चेहरे को निखारने ही नहीं बल्कि स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने में भी ग्लिसरिन बेहद फायदेमंद साबित होता है. जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका. 

सर्दियों में लगाना चाहते हैं ग्लिसरिन तो जान लीजिए किस तरह करें इस्तेमाल, स्किन को मिलते हैं कई फायदे 
Glycerin Benefits For Skin: जानिए चेहरे के लिए ग्लिसरिन के फायदे. 

Skin Care: ग्लिसरिन का इस्तेमाल अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है. स्किन को निखारने के साथ ही स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने में भी ग्लिसरिन (Glycerin) फायदेमंद साबित होता है. वहीं, इसे स्किन पर अलग-अलग तरह से लगााया जा सकता है. चेहरे के रूखेपन और खुरदरेपन को हटाने में भी ग्लिसरिन असरदार है. यहां जानिए स्किन पर ग्लिसरिन लगाने के फायदे और किस तरह ग्लिसरिन को स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में शामिल किया जा सकता है.

घर में रखा है केला तो आज ही बनाकर लगाएं फेस पैक, स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है यह Banana Mask 


त्वचा पर ग्लिसरिन लगाने के फायदे  | Glycerin Benefits For Skin 

  • ग्लिसरिन स्किन को मॉइश्चराइज करने में फायदेमंद साबित होता है. खासकर सर्दियों में जब शुष्क हवाओं से त्वचा की नमी खो जाती है तो ग्लिसरिन स्किन को हाइड्रेट करता है. 
  • ग्लिसरिन त्वचा की बाहरी परत को प्रोटेक्ट करने में फायदेमंद है. यह स्किन के बैरियर को नुकसान पहुंचाने से रोकता है. 
  • ग्लिसरिन से त्वचा मुलायम (Soft Skin) भी बनती है. जिनकी त्वचा छूने पर खुरदरी हो वे ग्लिसरिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • चेहरे पर ग्लिसरिन का सूदिंग इफेक्ट होता है. इस चलते सेंसिटिव स्किन को भी ग्लिसरिन से फायदा मिलता है. 
  • चेहरे पर निखार लाने के लिए भी ग्लिसरिन को लगाया जा सकता है. यह त्वचा को चमकदार बनाने के लिए लगाया जा सकता है. 
  • एंटी-एजिंग इफेक्ट्स के लिए भी त्वचा पर ग्लिसरिन को लगाया जा सकता है. 
किस तरह लगाएं ग्लिसरिन 

  • क्लेंजर के रूप में ग्लिसरिन लगाने के लिए इसे दूध में मिलाएं. इसे रात के समय चेहरे पर लगाकर सोएं और अगली सुबह धो लें. 
  • ग्लिसरिन को रूई में डालकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे आंखों से दूर रखें. 
  • टोनर (Toner) की तरह ग्लिसरिन लगाने के लिए इसे पानी में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. यह ओपन पोर्स को बंद करने के लिए अच्छा है. 
  • फेस पैक में भी ग्लिसरिन को मिलाकर लगाया जा सकता है. 

एक्ने और Pimples को दूर करते हैं रसोई के यह पीले दाने, चेहरे पर लगाएंगे तो दिखेगा तेजी से असर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com