विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

दीवारों पर लगे पेन-पेंसिल के दाग-धब्बे साफ करें इन चीजों से सिर्फ 5 मिनट में, देखें विडियो

How to remove pen marks from walls : बच्चों ने घर की दीवारों पर पेन पेंसिल चलाकर गंदी कर दी हैं, तो विडियो में देखिए कैसे आप हर तरह के निशान चुटकियों में साफ कर सकते हैं.

दीवारों पर लगे पेन-पेंसिल के दाग-धब्बे साफ करें इन चीजों से सिर्फ 5 मिनट में, देखें विडियो
How to clean walls : बस इस ट्रिक से साफ हो जाएंगे दीवारों पर लगे सारे पेन पेंसिल के निशान.

Tricks For Removing Marks From Walls: घर में छोटे बच्चें हो तो दीवारों पर उनकी कारीगरी के नमूने जरूर नजर आते हैं. उनके लिए दीवार कैनवास का काम करती है. दीवारों पर अक्सर बच्चे पेन, (Pen) पेंसिल (Pencil) या क्रेयॉन से आड़ी तिरछी लाइने खींच देते हैं या चित्र बना देते हैं. इससे दीवार पर दाग धब्बे (Marks on Walls) नजर आने लगते हैं. उन्हें हटाना आसान नहीं होता है. कई बार सफाई के चक्कर में पेंट हट जाता है या फिर दीवार और खराब हो जाती है. तो आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं दीवार से दाग हटाने के उपाय (Tricks for removing marks from Walls) जिनसे पेन, पेंसिल या क्रेयॉन के दाग तो आसानी से हट ही जाएंगे दीवारे भीं खूबसूरत बनी रहेंगी. 

धूप में रखा पानी ऐसे बन जाएगा अमृत, बस इस तरह करें तैयार, आयुर्वेद ने बताए पीने के जबर्दस्त फायदे!

R नाम से शुरू होने वाली लड़कियों के बिहेव में ये हैं वह खास चीज, जान गए तो चौंक जाएंगे आप दीवारों पर लगे निशान को मिटाने के टिप्स (Tips To Remove Marks On Wall)

नेल पॉलिश रिमूवर और टूथपेस्ट

दीवार पर पेंसिल या क्रेयॉन के दाग को हल्का करने के लिए सबसे पहले कॉटन पर नेल पॉलिश रिमूवर लगा कर दाग धब्बों को अच्छी तरह से साफ कर लें. इससे दीवार काफी हद तक साफ हो जाएगी. इसके बाद बेकिंग सोडा, सफेद टूथपेस्ट, लेमन जूस और विनेगर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे गीले कपड़े की मदद से दीवार पर लगाएं. लीजिए आपकी दीवार हो गई साफ सुथरी.

बर्तन साफ करने वाली साबुन और हेयर ड्रायर 

क्रेयॉन के दाग गर्मी से हल्के हो जाते हैं. दीवार पर क्रेयॉन के दाग को हेयर ड्रायर से गर्म करें और स्पंज को बर्तन साफ करने वाली साबुन में डिप कर दीवार को साफ कर लें. यह उपाय छोटे दागों में लिए अपनाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऑनस्क्रीन कपल नवाजुद्दीन-नेहा ने शेयर किया फनी वीडियो, फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestlye, Stain On Wall, लाइफस्टाइल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com