विज्ञापन

पैरों की टैनिंग को झट से गायब कर देगा ये देसी उपाय, कॉफी पाउडर में इस तेल को मिलाकर लगाएं

पैर पड़ गए हैं काले और नहीं जा रही टैनिंग, तो काफी पाउडर में यह देसी तेल मिलाकर लगाएं. असर एक महीने में दिख जाएगा.

पैरों की टैनिंग को झट से गायब कर देगा ये देसी उपाय, कॉफी पाउडर में इस तेल को मिलाकर लगाएं
याद रहे कि स्क्रब करने से पहले पैरों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें.

How To Remove Foot Tanning: हाथ, पैर और गर्दन पर होने वाली टैनिंग से हर कोई परेशान है. लड़कों के मुकाबले टैनिंग को लेकर लड़कियां ज्यादा चिंतित रहती हैं. कड़ी धूप में ज्यादा देर तक बैठने से और ज्यादातर हाफ स्लीव टॉप और शर्ट पहने से भी टैनिंग की समस्या होती है. वैसे टैनिंग की समस्या हर सीजन में देखने को मिलती है. लड़कियां शादी के दौरान टैनिंग को लेकर ज्यादा सीरियस हो जाती हैं और इसका उपचार करती हैं. वैसे भी अभी शादियों का सीजन चल रहा है और लड़के-लड़कियां अपनी शादी की तैयारियों के साथ-साथ अपनी हेल्थ और स्किन का भी ख्याल कर रहे हैं. अगर आप शादी के इस सीजन में अपने पैरों की टैनिंग को हटाना चाहते हैं, यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. खासकर लड़कियों के लिए हम बताने जा रहे हैं पैरों की टैनिंग को दूर करने के उपाय के बारे में, जो काफी कारगार साबित हो सकता है.

लव बॉम्बिंग से लेकर नैनो रिलेशन तक ये रहे इस साल के रिलेशनशिप ट्रेंड्स

Latest and Breaking News on NDTV


कैसे दूर होगी पैरो की टैनिंग (How To Remove Foot Tanning?)
पैर हमारे शरीर का सबसे निचला हिस्सा है और यही सबसे ज्यादा गंदा भी होता है. ऐसे में पैरों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है. पैरों का कालापन खूबसूरती पर एक धब्बे की तरह है. टैनिंग की वजह से ही शरीर के अलग-अलग कलर शेड दिखते हैं. अगर आप पैरों की टैनिंग से परेशान हैं, तो चिंता मत कीजिए, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने वाले इस घरेलू उपाय के बारे में. बस आपको कुछ नहीं करना है कॉपी पाउडर में नारियल तेल को मिलाकर लगाना है. आइए बताते हैं कब और कैसे कॉपी पाउडर और नायिरल का यह ऑयल लगाना है.

कॉपी पाउडर और नारियल तेल (Tanning and Coffee and Coconut Oil)

बता दें, पैरों की टैनिंग के लिए लोग ज्यादा स्क्रबिंग का सहारा लेते हैं, फिर भी ज्यादा असर नहीं नजर आता है. ऐसे में कॉपी पाउडर और नारियल तेल का मिश्रण आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है. कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन की डेडनेस को खत्म उसे चमकदार बनाते हैं. वहीं, नारियल तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत कर उसे ग्लोइंग करने का काम करते हैं.  आइए जानते हैं कैसे तैयार करना है कॉफी पाउड और नारियल तेल का यह स्क्रब और कैसे इसे अप्लाई करना है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock


कैसे तैयार करें स्क्रब? (How to Prepare Coffee and Coconut Oil Scrub)
कॉफी पाउडर और नारियल तेल का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच नारियल तेल हैं और इसे एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें. कॉपी पाउडर और नारियल तेल के इस मिश्रण को पैरों पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें. इसे हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार करें. एक महीने के अंदर आपके पैरों की टैनिंग अपना रंग छोड़ना शुरू कर देगी. याद रहे कि स्क्रब करने से पहले पैरों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें. वैसे टैनिंग खत्म करने के कई देसी उपाय हैं, लेकिन इनमें से एक कॉफी और नारियल तेल वाला उपाय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और यह ज्यादा खर्चाला भी नहीं हैं.

ध्यान देने वाली बातें  (Things to Remember)

  • याद रहे कि स्क्रब करने से पहले पैरों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें.
  • अगर आपकी स्कीन ज्यादा ड्राई, हार्ड या फिर सॉफ्ट है तो इस उपाय को करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
  • पैरों में किसी भी तरह के संक्रमण, घाव और खुलजी जैसी समस्या में यह उपाय करने से बचें.
  • पैरों को ना ज्यादा ठंडे और ना ही ज्यादा गर्म पानी से धोएं. इसके लिए आप हल्का गुनगुना पानी ले सकते हैं.
  • पैरों पर स्क्रब करने के बाद मॉइस्चराइजेशन क्रीम लगाएं. इससे पैरों की स्किन में ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com