विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

सर्दियों में जूते को सुरक्षित रखने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय, दिखेंगे शानदार

सर्दियों में जूते को सुरक्षित रखने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय, दिखेंगे शानदार
नई दिल्ली: सर्दियों में जूतों को खास देखभाल की जरूरत होती है. जूतों को सुरक्षित रखने वाला स्प्रे या वैक्स आपके जूतों की उम्र बढ़ा सकता है. कुछ ऐसे ही आसान उपायों को अपनाकर सर्दियों में जूतों को सुरक्षित रख सकते हैं...

- सर्दियों आने पर जूतों को सुरक्षित रखना आपकी प्राथमिकता होती है. आप जूतों के ऊपर स्प्रे लगाकर उसे सुरक्षित रख सकते हैं.

- घर आते ही जूतों को नमी से बचाने के लिए घोड़े के बालों से बने ब्रश या अखबार के कागज से साफ करें.

- चमड़े के जूतों पर शू वैक्स से पॉलिश करना नहीं भूलें. यह जूतों की चमक बरकरार रखता है अगर आप एक हफ्ते से ज्यादा समय से जूते नहीं पहन रहे हैं तो फिर इसे मोटे कागज या बॉक्स से ढक कर रखें.

- जूतों पर पड़े दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल कर रूई के फाहे से रगड़कर छुड़ाएं.

- जूतों को पहनने से पहले अपने पैरों को जरूर साफ कर लें क्योंकि नमी से इनके अंदर फफूंद लग सकने या जूते खराब होने की संभावना होती है.

- हल्की नमी होने पर जूतों को रैडिएटर या हीटर से नहीं सुखाना चाहिए क्योंकि इससे जूते फट सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ब्रेकफास्ट से डिनर तक, पीएम मोदी की डाइट में होती हैं ये चीजें, रोजाना फिट रहने के लिए करते हैं यह वर्कआउट
सर्दियों में जूते को सुरक्षित रखने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय, दिखेंगे शानदार
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Next Article
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com