
Real Flower Dye: क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो एक-दो बार कपड़े पहनने के बाद उन्हें साइड में रख देते हैं और दोबारा उन्हें रिपीट करने का मन नहीं करता है. तो आज हम आपको एक ऐसी हैक बताते हैं जिससे आप अपनी पुरानी टी-शर्ट (How To Dye White T-shirt) या टॉप को दोबारा से नया बना सकते हैं और इसे एकदम क्रिएटिव+इन्नोवेटिव लुक दे सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप रियल फ्लावर की मदद से अपनी प्लेन व्हाइट टी शर्ट (Safed T-shirt Ko Dye Karne Ka Tarika) को एकदम खूबसूरत और ट्रेंडी स्टाइल दे सकते हैं. तो देर किस बात की इस हैक को देखिए और आप भी अपनी प्लेन टी शर्ट को एकदम मॉडर्न लुक दें.
रियल फ्लावर से टी-शर्ट को करें प्रिंट (Print T-shirts With Real Flowers)
इंस्टाग्राम पर ektaa_malviya नाम से बने पेज पर फैशन इनफ्लुएंसर एकता मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे आप अपने प्लेन व्हाइट कलर के टॉप को क्रिएटिव लुक दे सकते हैं. इसके लिए आपको एक प्लेन व्हाइट टी-शर्ट या क्रॉप टॉप चाहिए और कुछ ओरिजिनल फ्रेश फ्लॉवर्स चाहिए. सबसे पहले एक फ्लैट सरफेस पर अपनी टी शर्ट को रखें. इसके ऊपर गुड़हल का फूल, पीला फूल, गुलाबी फूल, हरे रंग की पत्तियां और अपराजिता के फूलों अच्छी तरह से लगाकर सेट कर लें. अब एक क्लिंग रैप की मदद से अपने टॉप को कवर करें और हथौड़े की मदद से इसे प्रेस करें. आप देखेंगे कि फ्लावर का डिजाइन और रंग आपकी टी शर्ट पर प्रिंट हो जाएगा और व्हाइट टी शर्ट को एकदम वाइब्रेंट और खूबसूरत सा लुक मिलेगा. सोशल मीडिया पर टी शर्ट को प्रिंट करने का यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और 3.50 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
व्हाइट कपड़ों को डाई करने के अन्य तरीके (Other Ways To Dye White Clothes)
टाई एंड डाई टेक्निक : अगर आपकी व्हाइट टी-शर्ट मटमैली और पुरानी हो गई हैं, तो आप टाई एंड डाई टैक्निक से उसे प्रिंट कर सकते हैं. सबसे पहले अपनी टी शर्ट को हल्का सा गीला करें. इसे मोडें और रबर बैंड से जगह-जगह बांध दें. स्प्रे बोतल में अलग-अलग कलर डालें और इस पर स्प्रे करके इसे 8 घंटे के लिए छोड़ दें. इसे सूखा कर आप एकदम वाइब्रेंट सी शर्ट बना सकते हैं.
ब्रश पेंट करें : पुरानी व्हाइट टी-शर्ट पर आप ब्रश पेंट करके अनोखे डिजाइन भी बना सकते हैं. आप व्हाइट शर्ट लें, फैब्रिक पेंट से इसे कलर करें. कोई भी अट्रैक्टिव सी डिजाइन या मॉडर्न आर्ट बनाएं. इसे 24 घंटे के लिए सूखने दें, फिर इसे पहनें.
स्टैंपिंग टेक्निक से करें डाई : पुरानी टीशर्ट को प्लेन सरफेस पर बिछाकर आप कटे हुए आलू, भिंडी या स्पंज की मदद से पेंट में डिप करके अपनी टी शर्ट को प्रिंट कर सकते हैं. इसे 6 से 8 घंटे तक सूखने दें और फिर इस टी-शर्ट को डेनिम या स्कर्ट के ऊपर पहनें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं