विज्ञापन

शाम को मच्छरों की फौज के धावा बोलने से हैं परेशान, घर पर ही तैयार करें नेचुरल मॉस्किटो रिफिल और स्प्रे

Homemade mosquito repellent: गर्मी के मौसम साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता है और शाम होते ही मच्छरों की फौज घर पर धावा बोलने लगते हैं. इनसे बचने के लिए घर में तैयार कर सकते हैं रीफिल और स्प्रे.

शाम को मच्छरों की फौज के धावा बोलने से हैं परेशान, घर पर ही तैयार करें नेचुरल मॉस्किटो रिफिल और स्प्रे
आइए जानते हैं मच्छरों को भगाने वाले होममेड रीफिल (Homemade Mosquito Repellent ) और स्प्रे (Homemade Mosquito Spry ) बनाने का तरीका.

Homemade mosquito repellent and Spray: गर्मी के मौसम साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता है और शाम होते ही मच्छरों की फौज घर पर धावा बोलने लगते हैं. कभी कभी मच्छर इतना बढ़ जाते हैं कि घर मे चैन से रहना मुश्किल होने लगता है. मच्छरों के कारण कई तरह की बीमारियों के फैलने के खतरा तो होता ही है ये काट काट कर भी परेशान करते हैं. गर्मी के मौसम में वायरल बीमारियों से लेकर मलेरिया और डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर मच्छरों के कारण रात को चैन से सोना मुश्किल हो जाता है. वैसे मच्छरों से बचने के लिए बाजार में कई तरह के रैपलेंट और स्प्रे मौजूद हैं लेकिन इस सबों में काफी कैमिकल का यूज होता है और वे सेहत के लिए खतरनाक साबित हों सकते हैं. खासकर छोटे बच्चों की सेहत पर उनका खराब असर पड़ता है. ऐसे में आप घर पर ही कुछ नेचुरल स्प्रे (Ghar Mai Mosquito Repellent kaise Banaye) और रीफिल तैयार कर सकते हैं. इनकी मदद से आप आसानी से मच्छरों को दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं मच्छरों को भगाने वाले होममेड रीफिल (Homemade Mosquito Repellent ) और स्प्रे (Homemade Mosquito Spry ) बनाने का तरीका.

Latest and Breaking News on NDTV

बालकनी में लगा लें ये एक पौधा, देखते ही दूर भाग जाएंगे कबूतर, गंदगी से मिलेगा छुटकारा

मच्छरों को भगाने वाले होममेड रीफिल बनाने का तरीका (How to make natural mosquito repellent at home)

कोकोनट ऑयल और कपूर की मदद से मच्छरों को दूर रखने के होममेड रीफिल तैयार किया जा सकता है. इसके लिए बाजार से लाए गए रेपेलेंट की  खाली बॉटल में थोड़ा सा नारियल का तेल और कपूर के कुछ टुकड़ों को क्रश करके डाल दें. बॉटल के मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाएं और इसे मच्छर भगाने वाले मशीन में रीफिल की तरह यूज करें.

मच्छरों को भगाने वाले होममेड स्प्रे बनाने का तरीका (How to make natural mosquito spry at home)

नीम ऑयल भी मच्छरों को दूर भगाने के लिए जाना जाता है. 30 मिलीलीटर नारियल का तेल में 10 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाकर उसे स्प्रे बोतल में भर लें. अब जहां मच्छर परेशान कर रहे हों वहां इसका स्प्रे करें.

नीम और नारियल के तेल का स्प्रे (Neem oil spray)

मच्छरों को नीम के तेल की महक बुरी लगती है और इसका उपयोग उन्हें भगाने के लिए किया जा सकता है. एक स्प्रे बोतल में  थोड़ा सा नीम का तेल डालिए और अब इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिला दें. इसमें थोड़ा सा कपूर पीसकर करके डाल दीजिए. अब इसे  अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए.

शाम के समय पूरे घर में इसका स्प्रे करने पर घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे.

इस्तेमाल में रखें सावधानी (Be careful while using)

  • बॉडी पर  स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ी-सी मात्रा स्किन पर लगाकर देखें कि इससे कोई एलर्जी तो नहीं हो रही है.
  • स्प्रे को बच्चों की पहुंच से दूर रखें और ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें.
  • स्प्रे का इस्तेमाल करते समय आंखों और मुंह को ढकना लेना चाहिए.

मच्छरों से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान  (Keep these things in mind to avoid mosquitoes)

  • घर के आसपास कहीं भी पानी को जमा होने से रोकने पर ध्यान दें.
  • घर की सभी खिड़कियों और दरवाजों पर नेट लगवाएं.
  • घर में नियमित रूप से नीम के पत्ते जलाएं.
  • बालकनी में तुलसी के पौधे लगाएं.
  • घर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.
  • घर के किसी कोने में सामान का ढेर न लगाएं
  • साफ सफाई की कमी और अंधेरे कोने में मच्छर डेरा डाल लेते हैं.
  • बाथरूम में नियमित रूप से फिनाइल का यूज करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: