विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2023

एक रात में चेहरे को चमका देगी ये फेशियल क्रीम, बाजार की नहीं घर पर बनाना है इस तरह

How to make facial cream: रातोंरात ग्लोइंग स्किन पाना है तो फेशियल क्रीम मार्केट से खरीदने की बजाय घर पर बनाएं. जानें बनाने का आसान तरीका. 

एक रात में चेहरे को चमका देगी ये फेशियल क्रीम, बाजार की नहीं घर पर बनाना है इस तरह
Homemade Facial Cream In Hindi: घर पर फेशियल क्रीम बनाने का तरीका.

Homemade Facial Cream In Hindi: ग्लोइंग स्किन (glowing skin tips) के लिए या इंस्टेंट ग्लो (instant glow) के लिए आप मार्केट से न जाने कितने प्रोडक्ट खरीदते होंगे. वो प्रोडक्ट्स आपके चेहरे को चमकते हैं या नहीं यह तो बाद की बात है लेकिन उसमें इस्तेमाल केमिकल्स आपके चेहरे को नुकसान जरूर पहुंचा सकते हैं. इसलिए मार्केट से खरीदी हुई फेशियल क्रीम छोड़िए और घर पर बनाइए नेचुरल फेशियल जेल (facial gel cream) जो आपके चेहरे को एक रात में ही बना देगी चमकदार. इस क्रम में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी सामग्री आपके चेहरे पर जादू की तरह काम करेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे घर पर बनाएं फेशियल क्रीम (facial cream for glowing skin).

घर पर प्राकृतिक रूप से फेस क्रीम कैसे बनाएं? How to make face cream naturally at home

Latest and Breaking News on NDTV
  • 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल 
  • 2 से 3 चम्मच बादाम का तेल
  • 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • 2 चम्मच रोज एसेंशियल ऑयल

घर पर फेशियल क्रीम कैसे बनाएं? How to make facial cream at home

अगर आप उन लोगों में है जो मार्केट के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते और नेचुरल तरीके से चेहरे पर ग्लो चाहते हैं तो यह फेशियल क्रीम आपके चेहरे के लिए लाजवाब काम करेगा. 

  • इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लें, अब उसमें 2 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच रोज एसेंशियल ऑयल डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें.
  • मिलाने के बाद उस पेस्ट में 2 चम्मच विटामिन ई तेल डालकर मिक्स करें. 
  • इस मिश्रण को आपको 10 से 15 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाते रहना है.
  • बस आपकी होममेड फेशियल क्रीम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. 
  • आप चाहें तो एक बार में ही ज्यादा क्रीम बना सकते हैं और किसी कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.

बात की जाए कि इस जेल को इस्तेमाल कब और कैसे करना है, तो सबसे अच्छे रिजल्ट के लिए रात को सोने से पहले जेल को लगाकर सो जाएं या नहाने के बाद भी आप इसे चेहरे पर लगाकर मसाज कर सकते हैं. इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा निखर उठेगी.

                                                                                                  (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com